ETV Bharat / state

इस शहर में बेहद सस्ता होने वाला है सोना और चांदी, खरीदने के लिए करना होगा यह छोटा सा काम - Discount on gold for voting

रतलाम जिला प्रशासन और सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनोखा प्लान तैयार किया है. दरअसल, मतदान करने वाले लोगों को 10 ग्राम सोने की खरीद पर 350 रुपए और 1 किलो चांदी की खरीदी पर 600 रुपए का विशेष डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही अरविंदो अस्पताल के द्वारा भी इसके लिए एक खास घोषणा की गई है.

DISCOUNT ON GOLD FOR VOTING
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:39 AM IST

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका (Etv Bharat)

रतलाम। गोल्ड के लिए मशहूर रतलाम में यदि आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो 13 मई को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. ऐसा करने पर 13 मई के बाद आगामी 20 दिनों तक रतलाम सराफा एसोसिएशन की तरफ से 10 ग्राम सोने की खरीद पर 350 रुपए और 1 किलो चांदी की खरीदी पर 600 रुपए का विशेष डिस्काउंट मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए किया जा रहे नवाचार में सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के बाद इस अनोखे डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है. यही नहीं अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा संचालित चिकित्सालय में मतदान करने के बाद पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवाएं एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका

दरअसल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटे जिला प्रशासन ने यह यूनिक ऑफर मतदाताओं को दिया है. जिला प्रशासन की इस पहल को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने सहयोग देते हुए वोटिंग करने वाले मतदाताओं को उक्त छूट देने की बात कही है. जिला कलेक्टर राजेश बाथम और सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने इसकी घोषणा की है. डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को अपने द्वारा किए गए मतदान के दौरान उंगली पर लगवाया गया विशेष स्याही का निशान दिखाना होगा. वहीं, निजी अस्पताल अरविंदो हॉस्पिटल ने भी मतदान करने वाले मतदाताओं और मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवा एवं जांच सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. साथ ही सामाजिक संगठनों ने मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर छाछ, लस्सी व ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:

अपहृत हुई नाबालिग लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, आहत होकर पिता ने कर लिया सुसाइड

रतलाम में पिता बना राक्षस, अपने ही बच्चों को जहर देकर मारा, मन नहीं भरा तो किया ये सलूक

मतदान प्रतिशत बढ़ान में जुटा जिला प्रशासन

बहरहाल रतलाम जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग तरह के आइडिया और सुझाव भी जिला प्रशासन ने आम लोगों से लिए हैं. इसी दौरान स्वर्ण नगरी के नाम से मशहूर रतलाम में सोने व चांदी की खरीद पर डिस्काउंट देकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की पहल प्रशासन ने की है.

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका (Etv Bharat)

रतलाम। गोल्ड के लिए मशहूर रतलाम में यदि आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं तो 13 मई को होने वाले मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. ऐसा करने पर 13 मई के बाद आगामी 20 दिनों तक रतलाम सराफा एसोसिएशन की तरफ से 10 ग्राम सोने की खरीद पर 350 रुपए और 1 किलो चांदी की खरीदी पर 600 रुपए का विशेष डिस्काउंट मिलेगा. जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए किया जा रहे नवाचार में सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के बाद इस अनोखे डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की गई है. यही नहीं अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा संचालित चिकित्सालय में मतदान करने के बाद पहुंचने वाले मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवाएं एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अनोखा तरीका

दरअसल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जुटे जिला प्रशासन ने यह यूनिक ऑफर मतदाताओं को दिया है. जिला प्रशासन की इस पहल को सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन ने सहयोग देते हुए वोटिंग करने वाले मतदाताओं को उक्त छूट देने की बात कही है. जिला कलेक्टर राजेश बाथम और सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने इसकी घोषणा की है. डिस्काउंट पाने के लिए ग्राहकों को अपने द्वारा किए गए मतदान के दौरान उंगली पर लगवाया गया विशेष स्याही का निशान दिखाना होगा. वहीं, निजी अस्पताल अरविंदो हॉस्पिटल ने भी मतदान करने वाले मतदाताओं और मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवा एवं जांच सुविधाऐं उपलब्ध करवाने की घोषणा की है. साथ ही सामाजिक संगठनों ने मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर छाछ, लस्सी व ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:

अपहृत हुई नाबालिग लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस, आहत होकर पिता ने कर लिया सुसाइड

रतलाम में पिता बना राक्षस, अपने ही बच्चों को जहर देकर मारा, मन नहीं भरा तो किया ये सलूक

मतदान प्रतिशत बढ़ान में जुटा जिला प्रशासन

बहरहाल रतलाम जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए अलग-अलग तरह के आइडिया और सुझाव भी जिला प्रशासन ने आम लोगों से लिए हैं. इसी दौरान स्वर्ण नगरी के नाम से मशहूर रतलाम में सोने व चांदी की खरीद पर डिस्काउंट देकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की पहल प्रशासन ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.