ETV Bharat / state

रतलाम में हवाला व्यापारी के ठिकाने पर केंद्रीय जांच एजेंसी का छापा, 80 लाख की जब्त ज्वेलरी से जुड़ा हो सकता है मामला - Central Investigation Agency Raid - CENTRAL INVESTIGATION AGENCY RAID

रतलाम में रेलवे स्टेशन से 80 लाख की ज्वेलरी जब्त होने के बाद बुधवार की देर शाम एक व्यापारी के यहां केन्द्रीय जांच एजेंसी का छापा पड़ा. यह हवाला व्यापारी बताया जा रहा है. 6 घंटे से जांच एजेंसी कार्रवाई में जुटी हैं. यह पूरा मामला इस जब्त ज्वेलरी से जोड़कर देखा जा रहा है.

CENTRAL INVESTIGATION AGENCY RAID
रतलाम में हवाला व्यापारी के ठिकाने पर छापा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:44 PM IST

रतलाम। शहर में एक व्यापारी के घर केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह व्यापारी हवाला कारोबार से जुड़ा है और कई वाहनों में सवार होकर बुधवार की शाम अधिकारी पहुंचे. केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सराय क्षेत्र में मनीष पटवा और लविश पटवा के घर पर पहुंच कर जांच शुरू की

ईडी की कार्रवाई की चर्चा

कार्रवाई के लिए 7 से 8 वाहनों में सवार होकर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. यह कौन सी जांच एजेंसी है ,इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसे हवाला कारोबार और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शहर में ईडी की बड़ी कार्रवाई होने की भी चर्चा बनी हुई है. बताया जा रहा है की इनकम टैक्स अथवा ईडी के अधिकारियों की टीम यहां छापा मारने पहुंची है.

80 लाख के आभूषण पकड़े जाने के बाद छापा

बुधवार की सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन पर 80 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण पकड़े गए थे. इसके बाद शाम को केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापा मारे जाने की खबर से बाजार में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर बाद केंद्रीय एजेंसी की टीम ने शहर के सराय क्षेत्र में भोपाल, इंदौर और जबलपुर की नंबर प्लेट लगी 7- 8 गाड़ियों पहुंची और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रतलाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया सोने का जखीरा, 80 लाख के 1 किलो से अधिक आभूषण जब्त

साढ़े 3 करोड़ की चरस के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इस राज्य से जुड़े हैं इनके तार

हवाला कारोबार से जुड़ें हैं कारोबारी

हवाला कारोबार से जुड़े मनीष पटवा और लविश पटवा का बताया जा रहा है. जांच कर रही टीम ने अब तक मीडिया के सामने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. वहीं, इस मामले को इनकम टैक्स, हवाला करोबार, एमसीएक्स सट्टेबाजी, नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला और जीएसटी टैक्स चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान एसबीआई बैंक के अधिकारियों को भी जांच एजेंसी ने तलब किया है. जांच एजेंसी का सर्वे पूरा होने के बाद ही इस कार्रवाई के बारे में पूरा खुलासा हो पाएगा. फिलहाल करीब 6 घंटे से जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है.

रतलाम। शहर में एक व्यापारी के घर केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह व्यापारी हवाला कारोबार से जुड़ा है और कई वाहनों में सवार होकर बुधवार की शाम अधिकारी पहुंचे. केन्द्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सराय क्षेत्र में मनीष पटवा और लविश पटवा के घर पर पहुंच कर जांच शुरू की

ईडी की कार्रवाई की चर्चा

कार्रवाई के लिए 7 से 8 वाहनों में सवार होकर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. यह कौन सी जांच एजेंसी है ,इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इसे हवाला कारोबार और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं शहर में ईडी की बड़ी कार्रवाई होने की भी चर्चा बनी हुई है. बताया जा रहा है की इनकम टैक्स अथवा ईडी के अधिकारियों की टीम यहां छापा मारने पहुंची है.

80 लाख के आभूषण पकड़े जाने के बाद छापा

बुधवार की सुबह रतलाम रेलवे स्टेशन पर 80 लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण पकड़े गए थे. इसके बाद शाम को केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापा मारे जाने की खबर से बाजार में हड़कंप मच गया. थोड़ी देर बाद केंद्रीय एजेंसी की टीम ने शहर के सराय क्षेत्र में भोपाल, इंदौर और जबलपुर की नंबर प्लेट लगी 7- 8 गाड़ियों पहुंची और कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

रतलाम रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया सोने का जखीरा, 80 लाख के 1 किलो से अधिक आभूषण जब्त

साढ़े 3 करोड़ की चरस के साथ महिला सहित 3 तस्कर गिरफ्तार, इस राज्य से जुड़े हैं इनके तार

हवाला कारोबार से जुड़ें हैं कारोबारी

हवाला कारोबार से जुड़े मनीष पटवा और लविश पटवा का बताया जा रहा है. जांच कर रही टीम ने अब तक मीडिया के सामने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. वहीं, इस मामले को इनकम टैक्स, हवाला करोबार, एमसीएक्स सट्टेबाजी, नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला और जीएसटी टैक्स चोरी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान एसबीआई बैंक के अधिकारियों को भी जांच एजेंसी ने तलब किया है. जांच एजेंसी का सर्वे पूरा होने के बाद ही इस कार्रवाई के बारे में पूरा खुलासा हो पाएगा. फिलहाल करीब 6 घंटे से जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.