ETV Bharat / state

रतलाम में खूनी खेल, नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला, गला रेतने की कोशिश

Ratlam Attack on Father and Son: रतलाम जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां जुमे की नमाज पढ़कर घर लौट रहे पिता और बेटे पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने पिता का गला रेतने की भी कोशिश की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

attack on father and son in ratlam
नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 9:34 AM IST

नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला वा गला रेतने की कोशिश की गई. जिसके पश्चात दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की दोपहर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे मुहम्मद हुसैन और उनके पुत्र अली पर उन्हीं के समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मुहम्मद हुसैन का गला रेतने की भी कोशिश की गई. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. उक्त घटना में मुहम्मद हुसैन को गले में गंभीर चोटें आई हैं. उनके पुत्र अली को भी हाथ में गंभीर चोट आई है.

पिता का गला रेतने की कोशिश

मामले में बताया जा रहा है कि, पिता मोहम्मद हुसैन और पुत्र अली दोनों नमाज पढ़के अपने घर जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के समीप पीछे से धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और पुत्र उन्हें बचाने पहुंचा तो पुत्र पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र अली के हाथ और पैर पर चोट आई है. दोनों को जवारा में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है,जहां दोनो का उपचार चल रहा है.

Also Read:

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

BSP नेता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 25 साल पुरानी रंजिश और दो माह तक रेकी, मौका मिलते ही ठोक दिया

बसपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने शादी समारोह से निकलते ही सीधे सिर में मारी गोली

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि, ''पिता और पुत्र पर दो लोगों ने हथियार से हमला किया गया है, जिससे एक की गर्दन पर चोट आई है और उसके पुत्र के हाथ और पैर में चोट आई है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टि पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और आगे भी मामले की जांच की जाएगी. पता लगाया जायेगा की वारदात में कौन कौन शामिल है, और किसी को बक्शा नहीं जाएगा.'' वहीं घायल पुत्र अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, मारपीट करने वाले आरोपियों की संख्या 4 से पांच थी.

नमाज पढ़कर लौट रहे बाप-बेटे पर धारदार हथियार से हमला

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में पिता-पुत्र पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला वा गला रेतने की कोशिश की गई. जिसके पश्चात दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरेआम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फेल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.

धारदार हथियार से हमला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार की दोपहर में नमाज पढ़कर घर लौट रहे मुहम्मद हुसैन और उनके पुत्र अली पर उन्हीं के समुदाय के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मुहम्मद हुसैन का गला रेतने की भी कोशिश की गई. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. उक्त घटना में मुहम्मद हुसैन को गले में गंभीर चोटें आई हैं. उनके पुत्र अली को भी हाथ में गंभीर चोट आई है.

पिता का गला रेतने की कोशिश

मामले में बताया जा रहा है कि, पिता मोहम्मद हुसैन और पुत्र अली दोनों नमाज पढ़के अपने घर जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के समीप पीछे से धारदार हथियार से उनकी गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और पुत्र उन्हें बचाने पहुंचा तो पुत्र पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया. जिससे पुत्र अली के हाथ और पैर पर चोट आई है. दोनों को जवारा में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है,जहां दोनो का उपचार चल रहा है.

Also Read:

जबलपुर में जेल से छूटते ही लड़की के भाई और पिता को उतारा मौत के घाट, लाश को फ्रिज में टुकड़े करके छिपाया

BSP नेता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, 25 साल पुरानी रंजिश और दो माह तक रेकी, मौका मिलते ही ठोक दिया

बसपा के कद्दावर नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने शादी समारोह से निकलते ही सीधे सिर में मारी गोली

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि, ''पिता और पुत्र पर दो लोगों ने हथियार से हमला किया गया है, जिससे एक की गर्दन पर चोट आई है और उसके पुत्र के हाथ और पैर में चोट आई है. आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्टि पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और आगे भी मामले की जांच की जाएगी. पता लगाया जायेगा की वारदात में कौन कौन शामिल है, और किसी को बक्शा नहीं जाएगा.'' वहीं घायल पुत्र अली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, मारपीट करने वाले आरोपियों की संख्या 4 से पांच थी.

Last Updated : Mar 16, 2024, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.