रतलाम। जिले के सालाखेड़ी क्षेत्र में एंबुलेंस वाहन में महिला के शव को छोड़कर भागने वाले व्यक्ति को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. आरोपी नागदा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश आनंद भाटी है. जो अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को एंबुलेंस में छोड़कर कर फरार हो गया था. आरोपी ने पहले रतलाम के अशोका होटल में पत्नी गीता बाई के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
एंबुलेंस में पत्नी का शव छोड़कर फरार हुआ आरोपी
इसके बाद आरोपी महिला को गंभीर हालत में लेकर रतलाम जिला अस्पताल पहुंचा. जहां उसने बताया कि पत्नी बाथरूम में फिसलकर गिर गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके बाद डॉक्टर ने महिला का प्राथमिक इलाज किया और हालत गंभीर होने पर पहले इंदौर फिर भोपाल रेफर कर दिया. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. आरोपी आनंद एंबुलेंस में शव लेकर रतलाम पहुंचा. जहां वह थोड़ी देर इधर-उधर घुमाने के बाद एंबुलेंस चालक को चकमा देकर भाग गया.
पुलिस ने महिला के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवाया
दरअसल 23 मई की रात एंबुलेंस चालक नीलेश ने सालाखेड़ी चौकी पर पहुंचकर सूचना दी कि आनंद भाटी नाम का व्यक्ति भोपाल से एंबुलेंस बुक कर अपनी पत्नी के शव को रतलाम लेकर आया था. जहां से वह फरार हो गया है. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतका गीताबाई के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की तो मामला हत्या का निकला.
पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात आई सामने
आरोपी आनंद भाटी अपनी पत्नी गीता के साथ स्टेशन रोड स्थित अशोका होटल में रुका था. जहां मृतका गीताबाई और आनंद के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें मृतका के सिर में गंभीर चोट लग गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. आरोपी आनंद भाटी ने पत्नी को बाथरूम में पैर फिसलने से सिर में चोट लगना बताकर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था.
यहां पढ़ें... सागर के बरोदिया नौनागिर मामले में राहुल गांधी की एंट्री, जीतू पटवारी ने की सीबीआई जांच की मांग |
होटल के कमरे से खून से सनी चादर बरामद
जहां से घायल गीताबाई को इंदौर व इंदौर से भोपाल रेफर किया गया था. भोपाल में गीताबाई की मौत हो जाने पर आनंद एंबुलेंस से शव लेकर रतलाम आया. इसके बाद वह रतलाम में शव छोड़कर भाग गया. पुलिस ने होटल अशोका रतलाम में सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर घटना की पुष्टि की. वहीं, होटल के कमरे से पुलिस ने खून से सनी चादर भी बरामद की है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सिर में आई चोट की वजह से ही मौत होना बताया गया है.