ETV Bharat / state

रतन टाटा की अंतिम यात्रा, भावपूर्ण श्रद्धांजलि

रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हुआ. रतन टाटा को सीएम साय समेत छत्तीसगढ़ के कई लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

RATAN TATA DEATH
रतन टाटा की अंतिम यात्रा (ETV Bharat)

रायपुर: रतन टाटा की अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट पहुंची है. राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. देश के नामचीन लोगों ने रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

यादों में रहेंगे जिंदा: सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया. शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे. उनका सादगी पूर्ण जीवन, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की भावना एक मिसाल थी. वह सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे.

सीएम साय ने बताया अपूरणीय क्षति: साय ने कहा है कि रतन टाटा का निधन भारत और उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. देश और समाज में बेहतर बदलाव के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं. विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Ratan Tata Death
रतन टाटा का निधन (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संदेश जारी किया है. डिप्टी सीएम ने शोक संदेश में कहा कि भारत ने रतन टाटा जी के रूप में एक महान सपूत खो दिया. उनके निधन का दु:खद समाचार मन को झकझोर देने वाला है. देश ने अपना एक "अनमोल रत्न" खो दिया है. भारत की औद्योगिक प्रगति और सामाजिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. अपने परोपकारी और नवाचारी नजरिए से उन्होंने उद्योग जगत में खास मुकाम हासिल किया था. उन्होंने टाटा ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास के अपने कार्यों से औद्योगिक क्षेत्र से इतर समाज के सभी वर्गों के बीच प्रतिष्ठा अर्जित की थी.

Ratan Tata Death
नही रहे रतन टाटा (ETV Bharat)

ओपी चौधरी ने जताया शोक: छत्तीसगढ़ मंत्री ओपी चौधरी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री रतन टाटा जी का निधन सभी देशवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने उद्योग को नई दिशा दी और समाज सेवा के प्रति उनके योगदान ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी उदारता और दूरदर्शिता सदैव याद रखी जाएगी. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और श्रीचरणों में स्थान दें.

Ratan Tata Death
भारत के रतन ने दुनिया को कहा अलविदा (ETV Bharat)

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने X अकाउंट पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा किजिस शख़्स से आप कभी मिले न हों और उसके जाने के बाद आपको ऐसा लगे कि यह आपकी व्यक्तिगत क्षति है, तो वह कोई महान व्यक्ति ही होता है. आज देश ने अपने “रत्न” को खोया है. देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा जी के निधन का समाचार पीड़ादायक है. हम सब ईश्वर से स्व. रतन टाटा जी की आत्मा की शांति की कामना करते हैं. उनके हर चाहने वाले को ईश्वर यह दुःख सहने की शक्ति दें.

बता दें कि रतन टाटा के निधन की जानकारी के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. वहीं, पीएम मोदी से लेकर हर मंत्री नेता ने उनके मौत पर दुख जताया है. इसके अलावा अभिनेता और व्यापारियों ने भी रतन टाटा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

रतन टाटा का आखिरी सफर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
'देश का सच्चा बेटा अब नहीं रहा', रतन टाटा के निधन पर 'थलाइवा' रजनीकांत की आंखें हुईं नम
'एक युग का अंत हो गया', रतन टाटा के निधन पर टूटे अमिताभ बच्चन, ट्रोलिंग के बाद किया पोस्ट

रायपुर: रतन टाटा की अंतिम यात्रा वर्ली श्मशान घाट पहुंची है. राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. देश के नामचीन लोगों ने रतन टाटा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

यादों में रहेंगे जिंदा: सुप्रसिद्ध उद्योगपति, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उन्होंने भारतीय उद्योग जगत को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया. शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, मानव कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में उनके योगदान को भारतवासी सदैव याद रखेंगे. उनका सादगी पूर्ण जीवन, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की भावना एक मिसाल थी. वह सदैव हमारी यादों में जीवित रहेंगे.

सीएम साय ने बताया अपूरणीय क्षति: साय ने कहा है कि रतन टाटा का निधन भारत और उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. देश और समाज में बेहतर बदलाव के लिए उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं. विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Ratan Tata Death
रतन टाटा का निधन (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संदेश जारी किया है. डिप्टी सीएम ने शोक संदेश में कहा कि भारत ने रतन टाटा जी के रूप में एक महान सपूत खो दिया. उनके निधन का दु:खद समाचार मन को झकझोर देने वाला है. देश ने अपना एक "अनमोल रत्न" खो दिया है. भारत की औद्योगिक प्रगति और सामाजिक विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. अपने परोपकारी और नवाचारी नजरिए से उन्होंने उद्योग जगत में खास मुकाम हासिल किया था. उन्होंने टाटा ट्रस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास के अपने कार्यों से औद्योगिक क्षेत्र से इतर समाज के सभी वर्गों के बीच प्रतिष्ठा अर्जित की थी.

Ratan Tata Death
नही रहे रतन टाटा (ETV Bharat)

ओपी चौधरी ने जताया शोक: छत्तीसगढ़ मंत्री ओपी चौधरी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा कि देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति श्री रतन टाटा जी का निधन सभी देशवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने उद्योग को नई दिशा दी और समाज सेवा के प्रति उनके योगदान ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. उनकी उदारता और दूरदर्शिता सदैव याद रखी जाएगी. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और श्रीचरणों में स्थान दें.

Ratan Tata Death
भारत के रतन ने दुनिया को कहा अलविदा (ETV Bharat)

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने X अकाउंट पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा किजिस शख़्स से आप कभी मिले न हों और उसके जाने के बाद आपको ऐसा लगे कि यह आपकी व्यक्तिगत क्षति है, तो वह कोई महान व्यक्ति ही होता है. आज देश ने अपने “रत्न” को खोया है. देश के प्रतिष्ठित उद्योग समूह टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा जी के निधन का समाचार पीड़ादायक है. हम सब ईश्वर से स्व. रतन टाटा जी की आत्मा की शांति की कामना करते हैं. उनके हर चाहने वाले को ईश्वर यह दुःख सहने की शक्ति दें.

बता दें कि रतन टाटा के निधन की जानकारी के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है. वहीं, पीएम मोदी से लेकर हर मंत्री नेता ने उनके मौत पर दुख जताया है. इसके अलावा अभिनेता और व्यापारियों ने भी रतन टाटा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

रतन टाटा का आखिरी सफर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार
'देश का सच्चा बेटा अब नहीं रहा', रतन टाटा के निधन पर 'थलाइवा' रजनीकांत की आंखें हुईं नम
'एक युग का अंत हो गया', रतन टाटा के निधन पर टूटे अमिताभ बच्चन, ट्रोलिंग के बाद किया पोस्ट
Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.