शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में रसोईयों ने वेतन बढ़ोतरी सहित 13 अन्य मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट के बेनर तले किया गया. जहां रसोईया फ्रंट के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के अगुवाई में शहर के विभिन्न चौकों से प्रदर्शन करते हुए कलेक्टरेट परिसर पर प्रदर्शन किया गया.
10 हजार वेतन करने की मांग: इस दौरान रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी देने, वेतन 10 हजार करने, 12 माह का मानदेय भुगतान करने, सभी रसोइयों को भविष्य निधि योजनाओं का लाभ देने, कार्य के दौरान चोट लगने या घायल होने पर इलाज की राशि उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्यान भोजन रसोईया फ्रंट ने प्रदर्शन किया है.
"ये लोग बहुत दिनों से रसोईया का काम कर रहे हैंं. इतने सालों से इन्होंने कम मानदेय पर काम किया है. ऐसे में सरकार मानोदय बढ़ाने के बजाए मध्याह्न भोजन का काम एनजीओ को दे रही है. इन योजनाओं का ठेकेदारीकरण होने से रोका जाए इसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है." - रामकृपाल, संस्थापक, रसोईया फ्रंट
इन मांगों के लेकर प्रदर्शन: वहीं, संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रसोईया फ्रंट के रामकृपाल ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी कार्यरत रसोइयों को नियोजन तिथि से नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने, सभी कार्यरत रसोइयों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानदेय पेंशन योजना से जोड़ने तथा सभी महिला रसोइयों को वर्ष में दो सूती साड़ी एवं पुरुष रसोइयों को पैंट शर्ट का कपड़ा देने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये लोग रहे मौजूद: इधर, संस्थापक रामकृपाल ने बताया कि हमारा संगठन प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत स्कूलों में नियुक्ति किए गए रसोइयों को काम की सुरक्षा और जीने लायक भुगतान सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है. हमारे इस प्रदर्शन में हर बार दर्जन और रसोईया जुड़ रही है. वहीं संगठन के राजेश कुमार प्रदेश कामरेड सदस्य ,कृष्णकांत पांडे प्रदेश कामरेड सदस्य, अजीत कुमार सिंह जिला अध्यक्ष, रूबी देवी जिला सचिव भी मौजूद रही.
इसे भी पढ़े- लखीसराय में रसोईया दीदियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर किया प्रदर्शन, जिला अधिकारी ने दिया आश्वासन