रुड़की: देवभूमि उत्तराखंड राम की भक्ति में रंग गया है. पूरे राज्य में शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में हरिद्वार के भगवानपुर में चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री असलम राणा के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में मुस्लिम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 'राम के सम्मान में मुस्लिम है मैदान में' के नारे लगाए.
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने निकाली पदयात्रा: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री असलम राणा ने बताया कि हम इस पद यात्रा के माध्यम से ये संदेश देना चाहते हैं कि राम सबके हैं और राम सभी के वंशज हैं. वहीं, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला सहारनपुर के जिला संयोजक ने कहा कि हम इस पदयात्रा द्वारा संदेश देना चाहते हैं कि 22 जनवरी को सभी देशवासियों को एक साथ दीपोत्सव मनाना है.
पूरे देश का मुस्लिम श्री राम के साथ: उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग भी आने वाली 27 तारीख को सहारनपुर से एक बड़ी संख्या में अयोध्या जायेंगे, इसी क्रम में आज हम भगवानपुर में भी पदयात्रा निकालकर बताना चाहते हैं कि पूरे देश का मुस्लिम श्री राम के साथ है.
ये भी पढ़ें: रामरंग में रंगा उत्तराखंड, प्रदेशभर में शोभा यात्रा की धूम,दून में सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
हल्द्वानी में बांटे गए दीये: राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर पूरा देश राममय में हो चुका है. जगह-जगह शोभायात्रा और भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में राम भक्ति देखने को मिल रही है. इसी बीच राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हल्द्वानी में कई जगह शोभा यात्रा निकाली गई और भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दीये बांटकर लोगों से अपने घरों में दीपक जलाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में उत्तराखंडी हुड़के की थाप, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगा 'मंगल ध्वनि' का वादन