शिवहर : बिहार के शिवहर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ अगवा कर दुष्कर्म किया. आरोपी 4 की संख्या में बाइक से आए थे और लड़की को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए जहां एक युवक ने उसके साथ दरिंदगी की. बाकी तीन लड़के झोपड़ी के बाहर खड़े रहे. बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे तो बाहर खड़े तीनों लड़के भाग निकले.
शिवहर में नाबालिग से दुष्कर्म : मुख्य आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. गांव वालों ने उसे उसी झोपड़ी में बंद कर दिया और उसकी बाइक को कब्जे में ले लिया. इधर तरियानी थाने की पुलिस को भी सूचना दे दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले ही मुख्य आरोपी झोपड़ी की बाड़ को तोड़कर फरार हो गया. हालांकि उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया.
ग्रामीणों ने मुख्य आरोपी को पकड़कर पीटा : बताया जा रहा है कि छात्रा बुधवार के दिन बाजार से खरीददारी करके लौट रही थी उसी समय दो अज्ञात युवकों ने उसे उठा लिया. पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी बाइक में पीछे बैठा था और एक लड़का बाइक चला रहा था. अन्य दो लड़के झोपड़ी के बाहर खड़े थे. लड़की ने आरोपी का नाम लिया और बताया कि वो उसे जानती है क्योंकि उसकी पत्नी सरकारी स्कूल की टीचर है. मुख्य आरोपी का दोस्त बाइक चला रहा था और बाकी उसके 2 दोस्त झोपड़ी के बाहर पहरा दे रहे थे.
''मुझे पप्पू कुमार और उसके दोस्त मोहम्मद असलम के अलावा दो अन्य ने जबरदस्ती उठा लिया. बाइक असलम चला रहा था और पप्पू पीछे बैठा था. एक और बाइक पर दो लोग थे. झोपड़ी में ले जाकर मेरे साथ पप्पू कुमार ने दुष्कर्म किया. मैं पप्पू कुमार को इसलिए जानती हूं क्योंकि उसकी पत्नी एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है. असलम उसका दोस्त है.''- दुष्कर्म पीड़िता का बयान
थाने में रिपोर्ट लिखने में हुई देरी? : सब कुछ सामने होने के बावजूद तरियानी थाने की पुलिस मामले में ढीला रवैया अपनाती दिखी. पूरे दिन पीड़िता और उसकी मां को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने में बैठी रही. शनिवार देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज की गई. पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में तरियानी थानाध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि कार्रवाई में देरी नहीं हुई है. आरोपी को पप्पू को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
''पीड़िता और उसकी मां के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर पप्पू कुमार समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. असलम समेत अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'' - विनय प्रसाद, थाना प्रभारी, तरियानी
ये भी पढ़ें-
- आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का CBI ने कराया 'पॉलीग्राफ टेस्ट' - Kolkata doctor rape murder
- कोलकाता रेप-हत्या मामला: राज्य ने कई स्कूलों को जारी किया नोटिस, विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे छात्र - Kolkata Lady Doctor rape
- कोलकाता रेप-हत्या केस: CBI ने संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू किया, पूछे जाए सकते हैं ये सवाल - Polygraph Test