पटना: राजधानी पटना से सटे धनरूआ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी के घर पर धनरूआ पुलिस ने रविवार को डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. एक सप्ताह के अंदर उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी. ऐसा नहीं करने पर उसके घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी का नाम राहुल कुमार है. वह कई कांडों में पहले भी जेल भी जा चुका है.
क्या है मामलाः 5 नवंबर को धनरूआ थाना क्षेत्र में एक महादलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर को लगाये जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. धनरूआ पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए रविवार की शाम आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया.
"इश्तेहार चस्पा कर सरेंडर करने की चेतावनी दी गई है. सरेंडर नहीं करता है तो जल्द ही उस पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम गठित की गई है. एसटीएफ की टीम को भी लगाया गया है."- ललित विजय, थानाध्यक्ष धनरूआ
लोगों में बढ़ रहा आक्रोशः दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर मसौढ़ी एवं धनरूआ में कई दिनों तक आंदोलन हुआ. सड़कों पर कई समाजसेवी संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला था. भाकपा माले ने 10 दिसंबर को धनरूआ थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है. हजारों लोगों के साथ थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.
"बलात्कार कांड के आरोपी की अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाई हैं, पुलिस कुछ भी नहीं कर पा रही है. आगामी 10 दिसंबर को धनरूआ थाने का घेराव किया जाएगा."- गोपाल रविदास, विधायक, भाकपा माले
इसे भी पढ़ेंः