चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ दर्ज रेप केस खारिज हो गया है. हिमाचल पुलिस ने मामला खारिज किया है. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली समेत हरियाणवी सिंगर जय भगवान मित्तल उर्फ रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के कसौली में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले ने अब यू-टर्न ले लिया है. इसमें अब हनी ट्रैप का एंगल सामने आया है. जिसके बाद हिमाचल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला खारिज कर दिया है.
मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ रेप का केस खारिज: वहीं रॉकी मित्तल ने पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस थाने में दो महिलाओं समेत अमित बिंदल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. रॉकी मित्तल की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. हालांकि मामले में पुलिस विभाग द्वारा फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
क्या है पूरा मामला? हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया था. हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में महिला ने 13 दिसंबर 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया.
महिला ने लगाया था रेप का आरोप: महिला के मुताबिक हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने की बात कही थी. इसके बाद उसका रेप किया गया. फिर उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं. इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई.