ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती, रकम नहीं देने पर दी जान से मारने की धमकी - THREAT CALL TO WOMAN

श्रीगंगानगर में एक महिला को अज्ञात व्यक्ति ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल कर 50 लाख की फिरौती मांगी है.

Ransom of Rs 50 lakh demanded
फिरौती मांगने का माम (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 8:54 PM IST

श्रीगंगानगर: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लाखों रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. यह फिरौती 3 बार कॉल करके एक महिला से मांगी गई. पुलिस ने इस घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंटरनेशनल नंबरों से आयी कॉल: श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि यह मामला पुरानी आबादी थाना इलाके में सामने आया है. पुलिस ने महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है. कॉल करने वाले अज्ञात की तलाश भी शुरू कर दी गई है. मामले की जांच सहायक थाना अधिकारी प्रमोद कुमार कर रहे हैं.

पढ़ें: कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी धमकी, कॉल कर मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती - BUSINESSMEN THREATENED

जांच अधिकारी ने बताया कि पुरानी आबादी के उदाराम चौक निवासी गुरजीत सिंह ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि 23 दिसम्बर को उसकी पत्नी के पास अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप कॉल की. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद 28 दिसम्बर को फिर से इंटरनेशनल नम्बरों से कॉल आई तब भी उसकी पत्नी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. तीसरी बार कॉल 30 दिसम्बर को आई. इस दौरान भी 50 लाख रुपए मांगे गए और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

पढ़ें: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत - THREAT CALL TO BUSINESSMAN

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच: एसपी गौरव यादव के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन नंबरों से कॉल की गई, उनकी भी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार बहुत बार असामाजिक तत्व भी आपसी रंजिश निकालने के लिए फोन कॉल्स कर देते हैं, लेकिन फिर भी हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

श्रीगंगानगर: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से लाखों रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. यह फिरौती 3 बार कॉल करके एक महिला से मांगी गई. पुलिस ने इस घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इंटरनेशनल नंबरों से आयी कॉल: श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि यह मामला पुरानी आबादी थाना इलाके में सामने आया है. पुलिस ने महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है. कॉल करने वाले अज्ञात की तलाश भी शुरू कर दी गई है. मामले की जांच सहायक थाना अधिकारी प्रमोद कुमार कर रहे हैं.

पढ़ें: कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी धमकी, कॉल कर मांगी 5 करोड़ रुपए की फिरौती - BUSINESSMEN THREATENED

जांच अधिकारी ने बताया कि पुरानी आबादी के उदाराम चौक निवासी गुरजीत सिंह ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि 23 दिसम्बर को उसकी पत्नी के पास अज्ञात व्यक्ति ने व्हाटसएप कॉल की. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इसके बाद 28 दिसम्बर को फिर से इंटरनेशनल नम्बरों से कॉल आई तब भी उसकी पत्नी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. तीसरी बार कॉल 30 दिसम्बर को आई. इस दौरान भी 50 लाख रुपए मांगे गए और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

पढ़ें: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी, 2 दिन का दिया टाइम, पीड़ित ने दी शिकायत - THREAT CALL TO BUSINESSMAN

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच: एसपी गौरव यादव के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन नंबरों से कॉल की गई, उनकी भी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार बहुत बार असामाजिक तत्व भी आपसी रंजिश निकालने के लिए फोन कॉल्स कर देते हैं, लेकिन फिर भी हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.