रांचीः राजधानी रांची की पुलिस लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. एक तरफ आदतन अपराध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के वैसे अपराधी जिनके सीसीए की अवधि खत्म हो रही है, उनके खिलाफ दोबारा सीसीए और जिला बदर के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं.
9 के खिलाफ सीसीए का दोबारा प्रस्ताव
राजधानी रांची के 9 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ दोबारा सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. यह वैसे अपराधी हैं जो जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ लगाई गई सीसीए की अवधि खत्म होने वाली है. रांची पुलिस की तरफ से लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार दोबारा सभी 9 अपराधियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेज दिया गया है. रांची पुलिस यह नहीं चाहती है कि यह अपराधी लोकसभा चुनाव के दौरान जेल से बाहर निकले. दरअसल पहले से जो अपराधी जेल में बंद हैं लेकिन उनकी आपराधिक गतिविधियां फिर भी सक्रिय हैं उन्हें किसी भी कीमत पर जेल से बाहर नहीं आने दिया जाएगा.
दो के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव
रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के दो अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की अवधि भी खत्म हो रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों अपराधियों के जिला बदर की समय सीमा को बढ़ाने के अनुशंसा भी की गई है.
पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही हैः एसएसपी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न हो, इसमें कोई भी बाहुबली या फिर कुख्यात अपराधी बाधा न डाल पाए, इसके लिए लगातार पुलिस के द्वारा काम किया जा रहा है. इसके तहत जेल में बंद अपराधियों पर सीसीए की तहत कार्रवाई, जिला बदर की कार्रवाई थाना हाजिरी की कार्रवाई और जमानत पर जेल से बाहर निकले अपराधियों को थाने में बुलाकर उन्हें लगातार हिदायत दी जा रही है.
जमानत पर बाहर आए कुख्यात लगा रहे थाना के चक्कर
वहीं दूसरी तरफ राजधानी के वैसे अपराधी जो अपने समय में बेहद दुर्दान्त रहे हैं और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है उन्हें थाना बुला कर वरीय अधिकारी चेतावनी भी दे रहे हैं. होली के एक दिन पूर्व रांची के दो कुख्यात अपराधी संदीप थापा और बिट्टू मिश्रा को सुखदेव नगर थाने में बुलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं फैलाने की चेतावनी दी गई थी. रांची में सक्रिय गैंग जिनमें अमन साहू, अमन श्रीवास्तव, लवकुश शर्मा, संदीप थापा, सुजीत सिन्हा, राज वर्मा, गेंदा सिंह और रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी के साथी अपराधियों की गतिविधियों पर भी पुलिस 107 के तहत नोटिस जारी कर नजर रख रही है. राजधानी में सक्रिय आपराधिक गिरोह से ताल्लुक रखने वाले 50 से ज्यादा लोगों को 107 के तहत नोटिस जारी किया गया.
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें थानेदार, अपराधियों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश
झारखंड-बिहार की सीमा पर बढ़ी पुलिस की चौकसी, एक-एक बूथ की स्थिति का एसपी ने लिया जायजा