ETV Bharat / state

पांच महीने पहले पत्नी ने पति के साथ मिलकर रची थी साजिश, जमशेदपुर के अपराधी को भी प्लान में किया शामिल - Kidnapping case - KIDNAPPING CASE

Kidnapping case of Mumbai businessman. मुंबई के व्यापारी के अपहरण की कहानी का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में हुई कार्रवाई मे सभी छह आरोपियों को शिकंजे में लिया गया है.

Ranchi police solved kidnapping case of Mumbai businessman
रांची पुलिस द्वारा शिकंजे में लिए गये अपहरण के आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 10:54 PM IST

रांचीः जिला पुलिस ने मुंबई के व्यापारी मेहुल शाह को पांच दिन पहले अगवा कर फिरौती की रकम वसूलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. व्यापारी को अगवा करने की पूरी प्लानिंग जमशेदपुर निवासी युवती ने अपने पति सिद्धार्थ जैफ के साथ मिलकर पांच महीने पहले बनायी थी.

जमशेदपुर के अपराधी के साथ अपहरण की प्लानिंग

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अपहरण की प्लानिंग करने के बाद आरोपी युवती ने जमशेदपुर के अपराधी बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू से संपर्क किया. पिल्ले और युवती के बीच 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि फिरौती की रकम आने के बाद बंटवारा होगा. पुलिस की टीम ने इस मामले में युवती, मुंबई के बिलास मोहन मांजेकर, तौकिर शेख, सिद्धार्थ जैफ, बाबू पिल्ले और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फिरौती के 31.79 लाख के अलावा चाइना मेड पिस्टल, कार समेत अन्य चीजें बरामद की है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि अपराधी पिल्ले हत्या समेत कई मामले में जेल जा चुका है.

नामकुम से किया था अगवा

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती के बुलावे पर व्यापारी रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट में युवती ने उसे रिसिव किया, उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पिल्ले के गुर्गे चालक बनकर उसके साथ एयरपोर्ट गए थे. एयरपोर्ट से नामकुम के रास्ते युवती मेहुल को लेकर जमशेदपुर जाने लगी. नामकुम के पास पहले से मौजूद पिल्ले समेत अन्य ने जबरन कार रूकवा कर बैठ गए और हथियार के बल पर उसे जमशेदपुर स्थित एक फ्लैट में ले गए. वहां पर युवती के साथ मेहुल का आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. युवती मेहुल के सामने खुद को भी अगवा बता रही थी. वीडियो दिखाकर आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. धमकी दी कि अगर पैसा नहीं मिला तो वह वीडियो को वायरल कर देगा. परिजनों के जरिए मेहुल ने अपहरणकर्ताओं को रकम दे दी. इसी क्रम में मेहुल को समझ आ गया कि युवती भी अपहरणकर्ताओं के साथ मिली हुई है. जिसके बाद मेहुल और युवती के बीच झगड़ा हुआ. पैसा मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मेहुल को छोड़ दिया. जिसके बाद मेहुल 27 अगस्त को एयरपोर्ट पहुंचा और मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी.

व्यापारी के बयान पर परत दर परत खुले राज

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को 27 अगस्त यह खबर मिली कि मुंबई के एक व्यापारी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेकर उसे छोड़ा गया है. डोरंडा थाना प्रभारी आनंद कुमार और एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने एयरपोर्ट से व्यापारी को बरामद किया. पूछताछ के क्रम में व्यापारी ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती समेत अन्य चार को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने कई राज खोले. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार की.

10 साल से व्यापारी की कंपनी में काम कर रही थी युवती

पुलिस के अनुसार युवती दस साल से व्यापारी की कंपनी में मुंबई में काम कर रही थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. इसके बाद युवती काम छोड़कर जमशेदपुर में आकर रहने लगी. पांच महीने पहले प्लानिंग के तहत अपना अंतरंग वीडियो व्यापारी को भेजकर प्रेम जाल में फंसाया. इसी क्रम में आरोपी ने व्यापारी को मिलने के बाद रांची बुलाया था.

इसे भी पढ़ें- मल्टीनेशनल कंपनी के अफसर को हनीट्रैप में फंसाया, न्यूड वीडियो बनाकर युवती ने वसूले 50 लाख - Victim of honey trap

इसे भी पढ़ें- लड़कियों को लिफ्ट देना पड़ा भारी! अपहरण कर शख्स की हत्या - Murder In Koderma

इसे भी पढ़ें- सरायकेला एसपी का खुलासाः 20 लाख की फिरौती को लेकर डॉक्टर की हत्या - Doctor murder

रांचीः जिला पुलिस ने मुंबई के व्यापारी मेहुल शाह को पांच दिन पहले अगवा कर फिरौती की रकम वसूलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. व्यापारी को अगवा करने की पूरी प्लानिंग जमशेदपुर निवासी युवती ने अपने पति सिद्धार्थ जैफ के साथ मिलकर पांच महीने पहले बनायी थी.

जमशेदपुर के अपराधी के साथ अपहरण की प्लानिंग

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अपहरण की प्लानिंग करने के बाद आरोपी युवती ने जमशेदपुर के अपराधी बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू से संपर्क किया. पिल्ले और युवती के बीच 10 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था. दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि फिरौती की रकम आने के बाद बंटवारा होगा. पुलिस की टीम ने इस मामले में युवती, मुंबई के बिलास मोहन मांजेकर, तौकिर शेख, सिद्धार्थ जैफ, बाबू पिल्ले और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फिरौती के 31.79 लाख के अलावा चाइना मेड पिस्टल, कार समेत अन्य चीजें बरामद की है. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि अपराधी पिल्ले हत्या समेत कई मामले में जेल जा चुका है.

नामकुम से किया था अगवा

आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवती के बुलावे पर व्यापारी रांची पहुंचे थे. एयरपोर्ट में युवती ने उसे रिसिव किया, उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पिल्ले के गुर्गे चालक बनकर उसके साथ एयरपोर्ट गए थे. एयरपोर्ट से नामकुम के रास्ते युवती मेहुल को लेकर जमशेदपुर जाने लगी. नामकुम के पास पहले से मौजूद पिल्ले समेत अन्य ने जबरन कार रूकवा कर बैठ गए और हथियार के बल पर उसे जमशेदपुर स्थित एक फ्लैट में ले गए. वहां पर युवती के साथ मेहुल का आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. युवती मेहुल के सामने खुद को भी अगवा बता रही थी. वीडियो दिखाकर आरोपियों ने व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. धमकी दी कि अगर पैसा नहीं मिला तो वह वीडियो को वायरल कर देगा. परिजनों के जरिए मेहुल ने अपहरणकर्ताओं को रकम दे दी. इसी क्रम में मेहुल को समझ आ गया कि युवती भी अपहरणकर्ताओं के साथ मिली हुई है. जिसके बाद मेहुल और युवती के बीच झगड़ा हुआ. पैसा मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने मेहुल को छोड़ दिया. जिसके बाद मेहुल 27 अगस्त को एयरपोर्ट पहुंचा और मामले की जानकारी रांची पुलिस को दी.

व्यापारी के बयान पर परत दर परत खुले राज

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को 27 अगस्त यह खबर मिली कि मुंबई के एक व्यापारी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेकर उसे छोड़ा गया है. डोरंडा थाना प्रभारी आनंद कुमार और एयरपोर्ट थाना प्रभारी कश्यप गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने एयरपोर्ट से व्यापारी को बरामद किया. पूछताछ के क्रम में व्यापारी ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती समेत अन्य चार को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने कई राज खोले. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार की.

10 साल से व्यापारी की कंपनी में काम कर रही थी युवती

पुलिस के अनुसार युवती दस साल से व्यापारी की कंपनी में मुंबई में काम कर रही थी. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी. इसके बाद युवती काम छोड़कर जमशेदपुर में आकर रहने लगी. पांच महीने पहले प्लानिंग के तहत अपना अंतरंग वीडियो व्यापारी को भेजकर प्रेम जाल में फंसाया. इसी क्रम में आरोपी ने व्यापारी को मिलने के बाद रांची बुलाया था.

इसे भी पढ़ें- मल्टीनेशनल कंपनी के अफसर को हनीट्रैप में फंसाया, न्यूड वीडियो बनाकर युवती ने वसूले 50 लाख - Victim of honey trap

इसे भी पढ़ें- लड़कियों को लिफ्ट देना पड़ा भारी! अपहरण कर शख्स की हत्या - Murder In Koderma

इसे भी पढ़ें- सरायकेला एसपी का खुलासाः 20 लाख की फिरौती को लेकर डॉक्टर की हत्या - Doctor murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.