रांची: पुलिस ने साहिबगंज जिले से जुड़े एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह सोने चांदी के दुकानों को अपना निशाना बनाता था. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस की टीम ने राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पांच चोरी करने वाले हैं और बाकी दो रिसीवर हैं. सभी शातिर चोर हैं और झारखंड के साहिबगंज जिला के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में तफज्जुल शेख, कमरुज जमाल, सलमान शेख, दाऊद शेख ,गुलाब मोहम्मद, मदन स्वर्णकार और अजय कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने ही 1 जनवरी को रांची के डोरंडा स्थित एक जेवर की दुकान में लाखों के जेवर की चोरी कर डाली थी. डोरंडा में हुई चोरी के अधिकांश गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिये हैं.
क्या क्या हुआ बरामद
गिरफ्तार चोरों के पास से 27 पीस चांदी के ताबीज, 4 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी चांदी की बिछिया, 11 पीस चांदी के लॉकेट, 7 पीस चांदी के ब्रेसलेट, 18 पीस चांदी की चेन, 20 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का झुमका, 20 चांदी के सिक्के, 45 पीस चांदी की अंगूठी, दो पीस चांदी की धातु, चांदी का ग्लास, प्लेट और सोने की एक जोड़ी कान की बाली बरामद की गयी है.
यूट्यूब देखकर करते थे चोरी
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में सभी चोरों ने बताया है कि वह सब यूट्यूब देखकर दुकान का शटर तोड़ने की विधि सीखते थे और फिर उसी विधि से दुकान का शटर तोड़कर उसमें चोरी को अंजाम देते थे.
रांची में कबाड़ी का करते थे काम
गिरफ्तार सभी चोर राजधानी में किराए का मकान लेकर रहते थे और कबाड़ी का काम किया करते थे. इसी दौरान वे लोग दुकानों की रेकी भी किया करते थे और फिर रात में वहां जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ें
रांची में चोरों का उत्पात, अपार्टमेंट के चार फ्लैट्स का ताला तोड़कर उड़ा ले गए लाखों रुपये
गार्ड को बंधक बनाकर दुकान से जेवर चोरी का प्रयास, इस वजह से मंसूबे हुए फेल
सिमडेगा के महावीर मंदिर और शनि मंदिर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस