रांची: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शांतिनिकेतन स्थित आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसके मद्देनजर 14 डीएसपी को राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बाबत आईजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दिया है. उसके मुताबिक 29 जनवरी से अगले आदेश तक सभी 14 डीएसपी के कंधों पर राजधानी की विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.
खास बात है कि आदेश जारी होने के कुछ घंटे के भीतर इस लिस्ट में दो डीएसपी के नाम बदले गए हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के वेंकटेश्वर रमण की जगह अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी रंजीत कुमार ल कड़ा और अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता की जगह इसी विभाग के डीएसपी नीरज कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इन दोनों के अलावा डीएसपी अनूप कुमार बड़ाईक, ओम प्रकाश, मनोज कुमार महतो, हेलन सोय, तारामणि बाखला, सुमन गिनी नाग, मोहम्मद परवेज आलम, कमलेश सिंह, राधा प्रेम किशोर, अजय केरकेट्टा, तौकीर आलम और राजकिशोर के नाम शामिल हैं.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास को सुरक्षा किला में तब्दील कर दिया गया है. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. राजभवन के सभी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को डिप्लॉय किया गया है. दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित आवास पर सीएम हेमंत सोरेन के नहीं पाए जाने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
यहां तक चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची आ रहे हैं. शाम के बाद सीएम आवास पर सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों के आने और जाने का दौर चलता रहा. लेकिन खास बात है कि हालिया घटनाक्रम पर कोई भी नेता मीडिया से बात करने से बचता रहा. सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं?
ये भी पढ़ें-
ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- आज नहीं तो कल सीएम हेमंत सोरेन को देना होगा जवाब
सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय
रांची में सीएम आवास पर जुटे मंत्री, विधायक और नेता, आगे की रणनीति पर मंथन