ETV Bharat / state

ईडी के एक्शन के बाद पुलिस अलर्ट, 14 डीएसपी के कंधों पर राजधानी की विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी - सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई

Security arrangements in Ranchi. ईडी के एक्शन के बाद रांची पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. 14 डीएसपी को राजधानी की विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

Security arrangements in Ranchi
Security arrangements in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 10:39 PM IST

रांची: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शांतिनिकेतन स्थित आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसके मद्देनजर 14 डीएसपी को राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बाबत आईजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दिया है. उसके मुताबिक 29 जनवरी से अगले आदेश तक सभी 14 डीएसपी के कंधों पर राजधानी की विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.

खास बात है कि आदेश जारी होने के कुछ घंटे के भीतर इस लिस्ट में दो डीएसपी के नाम बदले गए हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के वेंकटेश्वर रमण की जगह अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी रंजीत कुमार ल कड़ा और अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता की जगह इसी विभाग के डीएसपी नीरज कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इन दोनों के अलावा डीएसपी अनूप कुमार बड़ाईक, ओम प्रकाश, मनोज कुमार महतो, हेलन सोय, तारामणि बाखला, सुमन गिनी नाग, मोहम्मद परवेज आलम, कमलेश सिंह, राधा प्रेम किशोर, अजय केरकेट्टा, तौकीर आलम और राजकिशोर के नाम शामिल हैं.

Security arrangements in Ranchi
इन्हें मिली है जिम्मेदारी

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास को सुरक्षा किला में तब्दील कर दिया गया है. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. राजभवन के सभी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को डिप्लॉय किया गया है. दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित आवास पर सीएम हेमंत सोरेन के नहीं पाए जाने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Security arrangements in Ranchi
इनके नाम जोड़े और हटाए गए

यहां तक चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची आ रहे हैं. शाम के बाद सीएम आवास पर सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों के आने और जाने का दौर चलता रहा. लेकिन खास बात है कि हालिया घटनाक्रम पर कोई भी नेता मीडिया से बात करने से बचता रहा. सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं?

ये भी पढ़ें-

12 घंटे की तलाशी के बाद सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास से निकली ईडी की टीम, कई जरूरी दस्तावेज भी ले गई साथ

ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- आज नहीं तो कल सीएम हेमंत सोरेन को देना होगा जवाब

सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

रांची में सीएम आवास पर जुटे मंत्री, विधायक और नेता, आगे की रणनीति पर मंथन

रांची: दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शांतिनिकेतन स्थित आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसके मद्देनजर 14 डीएसपी को राजधानी की विधि व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बाबत आईजी मानवाधिकार ने आदेश जारी कर दिया है. उसके मुताबिक 29 जनवरी से अगले आदेश तक सभी 14 डीएसपी के कंधों पर राजधानी की विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.

खास बात है कि आदेश जारी होने के कुछ घंटे के भीतर इस लिस्ट में दो डीएसपी के नाम बदले गए हैं. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के वेंकटेश्वर रमण की जगह अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी रंजीत कुमार ल कड़ा और अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता की जगह इसी विभाग के डीएसपी नीरज कुमार सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इन दोनों के अलावा डीएसपी अनूप कुमार बड़ाईक, ओम प्रकाश, मनोज कुमार महतो, हेलन सोय, तारामणि बाखला, सुमन गिनी नाग, मोहम्मद परवेज आलम, कमलेश सिंह, राधा प्रेम किशोर, अजय केरकेट्टा, तौकीर आलम और राजकिशोर के नाम शामिल हैं.

Security arrangements in Ranchi
इन्हें मिली है जिम्मेदारी

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास को सुरक्षा किला में तब्दील कर दिया गया है. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. राजभवन के सभी गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को डिप्लॉय किया गया है. दिल्ली में शांतिनिकेतन स्थित आवास पर सीएम हेमंत सोरेन के नहीं पाए जाने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Security arrangements in Ranchi
इनके नाम जोड़े और हटाए गए

यहां तक चर्चा शुरू हो गई है कि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची आ रहे हैं. शाम के बाद सीएम आवास पर सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों के आने और जाने का दौर चलता रहा. लेकिन खास बात है कि हालिया घटनाक्रम पर कोई भी नेता मीडिया से बात करने से बचता रहा. सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं?

ये भी पढ़ें-

12 घंटे की तलाशी के बाद सीएम हेमंत के दिल्ली स्थित आवास से निकली ईडी की टीम, कई जरूरी दस्तावेज भी ले गई साथ

ईडी की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान, कहा- आज नहीं तो कल सीएम हेमंत सोरेन को देना होगा जवाब

सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

रांची में सीएम आवास पर जुटे मंत्री, विधायक और नेता, आगे की रणनीति पर मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.