नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान को 1 लाख 20 हजार से अधिक वोटो से हराया है. दक्षिणी सीट से जीत दर्ज करने के बाद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के कार्यों की जीत है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आगे कहा कि दिल्ली की सातों सीट बीजेपी जीत रही है. अरविंद केजरीवाल की करारी हार हुई है, उनको नैतिकता के आधार पर अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बता दें, दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी ने इस सीट पर AAP के राघव चड्ढा को 3,67,043 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, 2014 के चुनाव में बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के कर्नल देविंदर सहरावत को 107000 वोटों के अंतर से हराया था.
बता दें, चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रामवीर सिंह बिधूड़ी को कुल 690489 वोट हासिल हुए. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के सहीराम पहलवान साढ़े पांच लाख से ज्यादा वोट हासिल करने में सफल रहे, लेकिन फिर भी वह 122689 वोटों से पिछड़ गए. सहीराम को कुल 566351 वोट मिले. ज्ञात हो कि सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान बिधूड़ी से आगे चल रहे थे. लेकिन बाद में वो पिछड़ते चले गए.
ये भी पढ़ें: