रामपुर: First Phase Polling: रामपुर लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सुबह से ही लोग अपना-अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं. रजा नगर के मतदान केंद्र पर मतदाताओं का कहना था कि सांसद ऐसा हो जो रामपुर का विकास करे और जो स्वास्थ्य शिक्षा की सेवाओं को बेहतर बनाएं.
बात करें रामपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद घनश्याम सिंह लोधी प्रत्याशी हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी से जीशान खान प्रत्याशी हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा भी चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा शिव प्रसाद और अरशद वारसी भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. ये 6 प्रत्याशी इस वक्त चुनाव के मैदान में हैं.
रामपुर में टोटल मतदाता 17,31,194 हैं. पुरुष मतदाता 9,15,683 और महिला मतदाता 8,15,352 हैं. रामपुर में टोटल 1,789 बूथ बनाए गए हैं. पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. उसमें लगभग 1071 मतदान केंद्र हैं. 10,000 के लगभग पोलिंग कर्मचारी लगाए गए हैं. 241 क्रिटिकल बूथ हैं.
रामपुर में 51% मुस्लिम मतदाता हैं और 49% हिन्दू मतदाता हैं. भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समाज के 6% मतदाता हैं. सपा प्रत्याशी मुहीबुल्लाह नदवी तुर्क जाति से आते हैं. रामपुर में तुर्क समाज के 9% मतदाता हैं. बसपा प्रत्याशी जीशान खान पठान हैं तो जिनकी बिरादरी के 8%मतदाता हैं.
लेकिन मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के बीच में है. नामांकन के दो-तीन दिन तक एकतरफा चुनाव भारतीय जनता पार्टी का लग रहा था. लेकिन, पिछले दो दिन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव मजबूत हुआ है. इसलिए दोनों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने किया मतदान: रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी मतदान करने के लिए पहुंचे. घनश्याम सिंह लोधी ने अपने गांव खैरुल्लाहपुर में मतदान किया. मतदान के बाद घनश्याम सिंह लोधी मीडिया से कहा कि आज लोकतंत्र का पर्व है और अपने मत का हर किसी को प्रयोग करना चाहिए. क्योंकि 5 साल में एक बार पर्व आता है. मैं जनता से यही अपील करता हूं कि पहले लोकतंत्र का पर्व मनाएं उसके बाद फिर काम पर जाएं.
बसपा प्रत्याशी ने किया मतदान: बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी जीशान खान ने अपना मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा मैं सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं कि सब लोग जल्दी-जल्दी उठ कर अपने घरों से निकले और अपना अपना मतदान ज़रूर करें. वहीं जीशान खान ने अपनी पीड़ा भी बयां की. कहा, हमें एजेंट बनाने नहीं दिया गया. बूथों से भगा दिया गया. जीशान खान ने कहा मुझे लगता है कि शायद मेरी गिरफ्तारी हो, मेरे परिवार के साथ भी कुछ हो सकता है. आप लोग अपना वोट डालना वोट के जरिए अपना जवाब देना.
नवाब हमजा मियां ने किया मतदान: नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां, पूर्व मंत्री के बेटे नवाब जादा हैदर अली खान अपनी पत्नी संग जिला पंचायत पहुंचे. जहां पर दोनों ने मतदान किया. 2022 में स्वार विधानसभा सीट के अपना दल एस के प्रत्याशी के रूप में हमजा मियां ने चुनाव भी लड़ा था. अब कुछ दिन पहले ही हमजा मियां अपना दल एस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. मतदान करने के बाद हमजा मियां ने कहा, जब से हमारी सरकार प्रदेश में आई है तभी से बदलाव हुआ है. लोगों को घर मिले हैं, शौचालय मिले हैं, राशन मिला है, हमने विकास के लिए वोट डाला है.
Rampur Lok Sabha Seat Result Date: बता दें, यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवा दिया जाएगा. मतगणना 4 जून को होगी. तब इनको निकालकर मतगणना स्थल ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रामपुर लोकसभा सीट का चुनाव हुआ दिलचस्प, जानिए किन उम्मीदवारों में है जबरदस्त टक्कर?