रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में जमीन के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित देहरादून का रहने वाला है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रामनगर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सतीश कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी देहरादून ने पुलिस को तहरीर दी थी. सतीश कुमार ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि हरेन्द्र सिंह नेगी, सर्वजीत सिंह और आलोक गुसाई निवासी पीरूमदारा रामनगर ने उसे रामनगर के नरसिंहपुर एरड़ा में करीब 14 एकड़ जमीन दिखाई थी.
सतीश कुमार की शिकायत के मुताबिक उसे वो जमीन पंसद आई. इसके बाद जमीन का रेट तय किया और सौदा हुआ. आरोप है कि हरेन्द्र सिंह नेगी ने जमीन को सही बताया था, किसी तरह का कोई गड़बड़ नहीं होने की बात कही थी. आखिर में 20.50 लाख प्रति बीघा जमीन का सौंदा तय हो गया.
इसके बाद पीड़ित ने तीनों आरोपियों के अलग-अलग खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. लेकिन बाद में पीड़ित को पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन वो नहीं मिले. आखिर में पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पढ़ें--