सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही रामलला दर्शन योजना के तहत बुधवार को एक और ट्रेन अम्बिकापुर से रवाना हुई. श्रद्धालुओं की अयोध्या धाम दर्शन की इच्छा सरकार लगातार पूरी कर रही है. इस यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल है. छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक चलाई जा रही विशेष ट्रेन को बुधवार को रवाना किया गया. सांसद चिंतामणि महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
अंबिकापुर से रवाना हुआ राम भक्तों का जत्था: दरअसल, भगवान राम के दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को बुधवार दोपहर 2 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस विशेष ट्रेन में सरगुजा संभाग के सभी 6 जिलों के 850 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम दर्शन के लिए भेजा गया है.अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों में सरगुजा जिले के 170 श्रद्धालु में अनुरक्षक भी शामिल थे. जशपुर से 204, सूरजपुर से 147, कोरिया से 108, बलरामपुर से 164 और एमसीबी जिले से 57 दर्शनार्थी शामिल हुए.
भक्ति में झूमते नजर आए श्रद्धालु: इस दौरान लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा, "मुख्यमंत्री ने रामलला दर्शन को लेकर अपना किया हुआ वादा निभाया. इस योजना से राम लला के दर्शन की जो इच्छा भक्तों की थी वो पूरी हुई. आज अंबिकापुर से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. इस दौरान भक्तों में काफी उत्साह नजर आया." बता दें यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु भजन गाते नजर आए. कुछ श्रद्धालु रामचरितमानस की चौपाई गाते नजर तो कुछ 'मंगल भवन अमंगल हारी' गाकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.