अलवर: रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान के लिए मतदान दल मंगलवार को कला कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रवाना हुए. सभी मतदान दल मंगलवार शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. मतदान दलों को चुनाव संबंधी विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी आर्तिका शुक्ला ने बताया कि रामगढ़ में मतदान करने की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. क्षेत्र के सभी 284 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी.
उन्होंने बताया कि निष्पक्ष चुनाव करने के लिए 43 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. सभी मतदान दलों की प्रशासन पर सीधी नजर रहेगी. रवाना किए गए मतदान दलों को ऑफिस से कुछ विशेष निर्देश दिए गए हैं. इसमें सभी मतदान दलों को मॉक पोल पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि इस बार सभी चुनाव में वाहनों पर जीपीएस लगाए गए हैं. इस पर सभी वाहनों की लोकेशन ट्रेस की जा सकेगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रामगढ़ में होने वाला उपचुनाव को ग्रीन सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए रामगढ़ क्षेत्र में 10 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. यहां सेल्फी प्वाइंट, पानी की व्यवस्था के साथ बैठने की व्यवस्था तक में प्लास्टिक यूज नहीं किया जाएगा.