ETV Bharat / state

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हत्या के आरोप में 18 महीने से था फरार - Naxalite arrested - NAXALITE ARRESTED

JJMP Naxalite arrested in Ramgarh. रामगढ़ पुलिस ने नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी लेवी के लिए एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था.

JJMP Naxalite arrested in Ramgarh
गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 9:00 AM IST

रामगढ़: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य और हत्या के आरोपी महेंद्र करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है. महेंद्र करमाली पर लेवी के लिए मुर्गा लड़ाई के दौरान मनोज मुंडा नामक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था, महेंद्र करमाली करीब 18 महीने से फरार चल रहा था.

जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

दरअसल, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के लोवाडीह झांझीटोला गांव में 16 फरवरी 23 को मुर्गा लड़ाई के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने मनोज गुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मृतक मनोज मुंडा के भाई जनक मुंडा ने बरकाकाना ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302/120 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इस पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों ने मुर्गा लड़ाई क्लब के संचालक से लेवी वसूलने के लिए अंजाम दिया था.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विनोद गंझू को पहले ही गिरफ्तार किया था. विनोद गंझू से जब पुलिस ने पूरी घटना में शामिल अपराधियों के नाम और घटना का कारण पूछा तो विनोद ने शामिल अपराधियों के नाम बता दिए. इसके बाद पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों और जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.

प्रेस वार्ता के दौरान पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के कुछ सदस्यों ने लेवी के लिए अंजाम दिया था. इससे पहले घटना में शामिल एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसके द्वारा बताए गए दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद महेंद्र करमाली गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य महेंद्र करमाली की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी. आरोपी महेंद्र करमाली के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था. जिसके बाद महेंद्र करमाली को उसके घर ग्राम-उरेज, थाना-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये हैं.

यह भी पढ़ें:

लातेहार में हथियार के साथ जेजेएमपी के दो नक्सली गिरफ्तार, हिंसक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना - Naxalites Arrested In Latehar

पूर्व विधायक को धमकी देने का मामला, नक्सली संगठन जेजेएमपी ने संलिप्तता से किया इनकार, प्रवक्ता बोले- बदनाम करने की कोशिश - Naxalite Threat to former MLA

जेजेएमपी नक्सली संगठन ने डीवीसी को दी चेतावनी, कहा- ग्रामीणों से किए वादे को निभाएं नहीं तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

रामगढ़: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य और हत्या के आरोपी महेंद्र करमाली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है. महेंद्र करमाली पर लेवी के लिए मुर्गा लड़ाई के दौरान मनोज मुंडा नामक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था, महेंद्र करमाली करीब 18 महीने से फरार चल रहा था.

जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

दरअसल, बरकाकाना ओपी क्षेत्र के लोवाडीह झांझीटोला गांव में 16 फरवरी 23 को मुर्गा लड़ाई के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने मनोज गुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मृतक मनोज मुंडा के भाई जनक मुंडा ने बरकाकाना ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धारा 302/120 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि इस पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों ने मुर्गा लड़ाई क्लब के संचालक से लेवी वसूलने के लिए अंजाम दिया था.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी विनोद गंझू को पहले ही गिरफ्तार किया था. विनोद गंझू से जब पुलिस ने पूरी घटना में शामिल अपराधियों के नाम और घटना का कारण पूछा तो विनोद ने शामिल अपराधियों के नाम बता दिए. इसके बाद पुलिस लगातार घटना में शामिल अपराधियों और जेजेएमपी के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी.

प्रेस वार्ता के दौरान पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम ने बताया कि पूरी घटना को प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के कुछ सदस्यों ने लेवी के लिए अंजाम दिया था. इससे पहले घटना में शामिल एक आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसके द्वारा बताए गए दो अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद महेंद्र करमाली गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य महेंद्र करमाली की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की थी. आरोपी महेंद्र करमाली के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था. जिसके बाद महेंद्र करमाली को उसके घर ग्राम-उरेज, थाना-बड़कागांव, जिला-हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है तथा घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये हैं.

यह भी पढ़ें:

लातेहार में हथियार के साथ जेजेएमपी के दो नक्सली गिरफ्तार, हिंसक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना - Naxalites Arrested In Latehar

पूर्व विधायक को धमकी देने का मामला, नक्सली संगठन जेजेएमपी ने संलिप्तता से किया इनकार, प्रवक्ता बोले- बदनाम करने की कोशिश - Naxalite Threat to former MLA

जेजेएमपी नक्सली संगठन ने डीवीसी को दी चेतावनी, कहा- ग्रामीणों से किए वादे को निभाएं नहीं तो भुगतना होगा गंभीर परिणाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.