ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से चलेगी रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन - Ramdevra Mela Special Train

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 7:02 AM IST

Ramdevra Mela Special Train, लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने रविवार से जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा की है. इसका संचालन 11 से 29 अगस्त तक किया जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.

Ramdevra Mela Special Train
रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन (Etv Bharat Jodhpur)

जोधपुर : लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने रविवार से जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को ध्यान में रखते हुए 11 से 29 अगस्त तक (19 ट्रिप) जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.55 बजे रामदेवरा आगमन और 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04810) पोकरण-जोधपुर स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन पोकरण से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन और 2.50 बजे प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी. ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए आठ जनरल एवं दो गार्ड एसएलआर सहित दस डिब्बे होंगे.

इसे भी पढ़ें - पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! कोटा होकर चलेगी उधना गाजीपुर वीकली स्पेशल, यह है इस ट्रेन की सबसे खास बात... - Unreserved special train

ये रहेगा टाइम टेबल : सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04809,जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर 9.58 बजे राइकाबाग आगमन व 10 बजे प्रस्थान,10.13 बजे मंडोर आगमन कर 10.15 बजे प्रस्थान,10.33 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 10.35 बजे प्रस्थान,11.02 बजे ओसियां आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान,11.53 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 11.55 बजे प्रस्थान,12.15 बजे फलोदी आगमन कर 12.20 बजे प्रस्थान,12.55 बजे रामदेवरा आगमन कर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन 04810, पोकरण से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन व 2.50 बजे प्रस्थान,3.35 बजे फलोदी आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान,3.52 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 3.54 बजे प्रस्थान,4.30 बजे ओसियां आगमन कर 4.33 बजे प्रस्थान,5 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 5.02 बजे प्रस्थान,5.20 बजे मंडोर आगमन कर 5.22 बजे प्रस्थान, 5.50 बजे राइकाबाग आगमन कर 5.52 बजे रवाना होकर कर सायं 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.

जोधपुर : लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन के लिए रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने रविवार से जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा जाने वाले जातरुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि को ध्यान में रखते हुए 11 से 29 अगस्त तक (19 ट्रिप) जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण-जोधपुर ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.55 बजे रामदेवरा आगमन और 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04810) पोकरण-जोधपुर स्पेशल 11 से 29 अगस्त तक प्रतिदिन पोकरण से दोपहर ढाई बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन और 2.50 बजे प्रस्थान कर शाम 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी. ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए आठ जनरल एवं दो गार्ड एसएलआर सहित दस डिब्बे होंगे.

इसे भी पढ़ें - पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! कोटा होकर चलेगी उधना गाजीपुर वीकली स्पेशल, यह है इस ट्रेन की सबसे खास बात... - Unreserved special train

ये रहेगा टाइम टेबल : सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04809,जोधपुर से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर 9.58 बजे राइकाबाग आगमन व 10 बजे प्रस्थान,10.13 बजे मंडोर आगमन कर 10.15 बजे प्रस्थान,10.33 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 10.35 बजे प्रस्थान,11.02 बजे ओसियां आगमन कर 11.05 बजे प्रस्थान,11.53 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 11.55 बजे प्रस्थान,12.15 बजे फलोदी आगमन कर 12.20 बजे प्रस्थान,12.55 बजे रामदेवरा आगमन कर 1 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे पोकरण पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन 04810, पोकरण से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान कर 2.45 बजे रामदेवरा आगमन व 2.50 बजे प्रस्थान,3.35 बजे फलोदी आगमन व 3.40 बजे प्रस्थान,3.52 बजे मारवाड़ लोहावट आगमन कर 3.54 बजे प्रस्थान,4.30 बजे ओसियां आगमन कर 4.33 बजे प्रस्थान,5 बजे मारवाड़ मथानिया आगमन कर 5.02 बजे प्रस्थान,5.20 बजे मंडोर आगमन कर 5.22 बजे प्रस्थान, 5.50 बजे राइकाबाग आगमन कर 5.52 बजे रवाना होकर कर सायं 6.40 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2024, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.