आगरा: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अखिल भारतीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए सोमवार को आगरा आए केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सपा-कांग्रेस और बसपा पर हमला बोला. सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में अठावले ने कहा कि अब हम यूपी में बसपा का विकल्प बनेंगे. इसलिए, सीएम योगी से विचार विमर्श के बाद हम यूपी में अपनी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आरपीआई) का विस्तार करेंगे. जिससे हम यूपी में बसपा का विकल्प बनकर दलितों का वोट भाजपा के पक्ष में करने के लिए काम करेंगे.
उन्होंने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की हम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव के गोरखपुर में बुलडोजर चलने वाले बयान पर कहा कि उनके लिए हमारा बुलडोजर तैयार खड़ा है. उन्होंने विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर पूछ गए सवाल पर कहा कि, अगर विनेश चुनाव लड़ती हैं तो उनकी हार तय है.
उन्होंने महिला सुरक्षा के सवाल पर कहा कि देश में निर्भया के बाद नया कानून आया है. जिसमें फांसी की सजा है. रेपिस्टों को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए. माता-पिता अपने बच्चों को सही शिक्षा दें. जिससे वे अच्छे इंसान बनें.
बता दें कि आगरा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के आयोजित अखिल भारतीय चिंतन शिविर हो रहा है. जिसमें देश के सभी राज्य और केंद्र शासित राज्यों से समाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के मंत्री, अधिकारी शामिल होने आए हैं. आगरा में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री समेत करीब 215 से अधिक अधिकारी चिंतन शिविर में मंथन कर रहे हैं. जिसमें पीएम मोदी के विकसित भारत की संकल्पना पर चर्चा हो रही है.
आगरा से बाबा साहब का जुड़ाव था: केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार दोपहर नवीन सर्किट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि, आगरा शहर का संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर से जुड़ा इतिहास है. ये ऐतिहासिक शहर है. यहां बाबा साहब ने भी दौरा किया था. आगरा में बहुत बड़ी संख्या में दलित आबादी है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (आरपीआई) ही दलित की सबसे पुरानी पार्टी है. जो बसपा से पहले की पार्टी है.
यूपी सरकार में आरपीआई के रहें हैं मंत्री: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यूपी के सीएम योगी से मुलाकात करके आरपीआई आगरा के साथ ही प्रदेश में अपना विस्तार करेगी. प्रदेश में जब चौधरी चरण सिंह की सरकार थी तब आरपीआई के चार मंत्री थे. यूपी में आरपीआई के एमएलए पहले भी रहें हैं. जिस प्रकार यूपी में एनडीए के अपना दल, सुभासपा समेत अन्य घटक हैं, वैसे ही आरपीआई भी इसी प्रकार एनडीए का हिस्सा बनेगी.
विपक्ष दुष्प्रचार करके कर रहा जनता को भ्रमित: केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार करके यूपी में सबसे अधिक नुकसान किया. जबकि, पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान को माथा टेक कर शपथ ली. पीएम मोदी ने बाबा साहब के दिल्ली स्थित घर को इंटरनेशनल सेंटर बनाया.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में इंदु मील को खरीद कर वहां बाबा साहब की स्टैचू ऑफ लिबर्टी से भी ऊंची 350 फीट की प्रतिमा स्थापित कराई है. 140 करोड़ भारतीयों को पीएम मोदी अपना परिवार मानते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के लिए काम कर रही है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी और विपक्ष मिलकर पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करके जनता को भ्रमित करते हैं.
ये भी पढ़ेंः आजम खान की पत्नी बिजली चोर नहीं; 4 साल पुराने मामले में रामपुर कोर्ट ने किया बरी