अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है. बैठक में राम मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य को लेकर मंथन हो रहा है. इसके पूर्व निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्य के लिए श्रमिकों की कम संख्या और उनके काम को लेकर चिंता जताई है. कहा है कि हमारा लक्ष्य दिसंबर 2024 तक मंदिर को पूरा करने का है, जिसमें अब केवल 4-5 महीने ही बचे हैं. इतने ही समय में हमें मंदिर का निर्माण पूरा करना है.
कहा है कि प्रथम तल पर हम लगभग 90% कम कर चुके हैं, लेकिन द्वितीय तल और शिखर, यह दोनों महत्वपूर्ण कार्य हमें अभी करने हैं. इसके साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण यह है कि द्वितीय तल पर जो गर्भ गृह होगा, उसका किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए, इस पर चर्चा की गई है, क्योंकि भूतल के गर्भ गृह में हमारे रामलला हैं. दूसरे तल के गर्भ गृह में किस महत्व, किस लक्ष्य, किस संदेश के साथ वहां काम किया जाए, यह विचारणीय है.
बताया कि अभी इस पर विचार चल रहा है. कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन यह प्रयास अवश्य होगा कि द्वितीय तल के गर्भगृह में भी भगवान राम से संबंधित विभिन्न प्रदेशों की भाषाओं में लिखी रामायण और श्री रामचरितमानस रखी जाए. जो अन्य प्रदेशों की रामचरितमानस की सबसे पुरानी प्रति हो, उसे वहां रखा जाए. जिससे लोग अपनी भाषा में उसे पढ़ सकें. हालांकि यह अनेक प्रस्ताव में से एक है. इसके साथ एक प्रस्ताव और है कि वहां पर प्रभु श्री राम का चरण बनाया जाए. इन सभी पर अभी सोचा जा रहा है और अंत में इन सभी पर निर्णय दिया जाएगा.
राम मंदिर ट्रस्ट ने कर्मचारियों के वेतन में की 10 प्रतिशत की वृद्धि : राम मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा 10 प्रतिशत की वृद्धि इसके साथ ही सभी सरकारी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने बताया कि प्रोविजन फंड, स्टेट इंश्योरेंस कवरेज, ग्रेच्युटी, हाउसिंग एक्स्ट्रा के साथ ही कुछ अन्य चीजों पर भी होमवर्क किया जा रहा है. अभी लगभग 300 व्यक्ति यहां कार्य कर रहे हैं. इस बार मोटे तौर पर 10% की वृद्धि की गई है. यह हर साल होती है.
ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण कार्य की गति और कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर मंथन किया गया. इसके साथ ही निर्माण कार्य में सामग्रियों की आपूर्ति ठीक समय पर की जा रही है या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी ली गई. शुक्रवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक में कार्यकारी संस्था एलएन्डटी द्वारा निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई. जिस पर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कार्यों के आधार पर वर्करों की संख्या बढ़ा बढ़ाये जाने के लिए कहा. बैठक के दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सहयोगी गोपाल जी राव, मंदिर के आर्किटेक्ट और निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर शामिल रहे.