वैशाली: रामनवमी को लेकर पूरा शहर राममय बना गया है. शहर के चारों ओर महावीरी पताका लगे होने से खूबसूरती बढ़ गई है. पूरा शहर मानो भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. रामनवमी को लेकर वैशाली में जय श्रीराम का नारा लगाते हुए श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा युवा परंपरागत हथियार से लैस डीजे की धुन पर थिरके और लाठी चलाने के करतब का प्रदर्शन किया.
वैशाली में निकाली गई भव्य शोभायात्रा: हाजीपुर के ऐतिहासिक रामचौरा मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय युवा शामिल हुए. शोभायात्रा के राजेंद्र चौक, गांधी चौक से होते हुए रामचौरा मंदिर पहुंचीं. शोभा यात्रा के दौरान पारंपरिक हथियारों से लैस युवा डीजे की धुन पर रखते नजर आए वहीं पारंपारिक तरीके से लाठी चलाने का भी प्रदर्शन लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.
हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र: शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र श्री राम भक्त वीर हनुमान की बड़ी प्रतिमा थी. हनुमान की प्रतिमा को एक गाड़ी पर लेकर शोभा यात्रा की अगुवाई में लगाया गया. बता दें कि हाजीपुर के रामचौरा मंदिर में प्रभु श्री रामचंद्र के पद चिह्न मौजूद हैं. यही कारण है कि हर वर्ष यहां से रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाली गई. जुलूस में शामिल युवाओं ने जय श्री राम का खूब नारा लगाया.
पाबंदी के बाद भी डीजे के धून पर थिरके युवा: चुनाव आचार संहिता को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से काफी पाबंदियां लगाई गई थी. खासकर डीजे और पारंपरिक हथियारों पर पूर्ण पर रोक लगाई गई थी. इसके बावजूद स्थानीय हिंदू संगठन के युवाओं ने पूरे जोश के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी. हाजीपुर के विभिन्न चौक चौराहे पर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात की गई थी.
ये भी पढ़ें
शिवहर में धूमधाम से निकली भगवान राम की शोभा यात्रा, जयकारों से गूंज उठा शहर - Ramnavmi In Sheohar