अमेठी: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं दक्षिण भारत के मंदिरों में पूजन अर्चन कर रहे हैं. वहीं अयोध्या से महज सौ किलोमीटर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के मंदिरों में पूजन अर्चन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भजन संध्या कार्यक्रम में शंख बजा कर मंच साझा किया.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी पहुंची. जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित आयोजनों में हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गौरीगंज से 6 किलो मीटर दूर स्थित दुर्गन भवानी मंदिर में पूजन अर्चन किया. स्मृति ने मंदिर परिसर की सफाई भी की. इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर कार सेवकों को सम्मानित किया.
सम्मान समारोह के बाद स्मृति ईरानी अमेठी कस्बे में पहुंचीं, जहां उन्होंने हनुमान मंदिर में जाकर पूजन अर्चन किया. हनुमान मंदिर में पूजन के बाद स्मृति ईरानी ने बच्चों एवं अन्य लोगों को प्रसाद वितरित किया. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान स्मृति ईरानी ने मंच से शंख बजाकर भजन कार्यक्रम में की शुरुआत की.
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समूचा अमेठी राममय हो गया है. जगह जगह होर्डिंग, बैनर, झंडे, लगाकर सजावट की गई है. चौक चौराहों पर प्रभु श्री राम के चित्र से संबंधित गेट बनाए गए हैं. नगर में भव्य सजावट की गई है. मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान रामचरितमानस पाठ सुंदरकाण्ड पाठ व अन्य अनुष्ठान के कार्यक्रम हो रहे है. जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही. आम लोगों के संग राजनेताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंः आईए जानते हैं उस भरतकुण्ड के बारे में जहां भगवान राम के लिए भरत ने की थी 14 साल तपस्या