ETV Bharat / state

अयोध्या के लिए 8 शहरों से शुरू हुई सीधी विमान सेवा, केंद्रीय मंत्री और सीएम योगी ने किया शुभारंभ - अयोध्या और सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद अब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है. ऐसे में यहां से कनेक्टिविटी के साधन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अयोध्या के लिए आठ शहरों से सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:10 PM IST

लखनऊ : अयोध्या के नव्य-दिव्य-भव्य मंदिर में विराजित श्रीरामलला के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां पहुंचना और आसान हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को आठ शहरों से अयोध्या आने-जाने के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया गया.

इन शहरों से मिलेंगी नॉन स्टॉप फ्लाइट्सः इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बंगलुरु से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट द्वारा नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है. इससे पर्यटन में भी वृद्धि होगी. इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु के लिए अयोध्या से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. अभी एक माह ही हुआ है, लेकिन इस अल्प अवधि में ही अयोध्या की कनेक्टिविटी देश के इतने महत्वपूर्ण नगरों के साथ होना बेहतर भविष्य का संकेत देती है.


अयोध्या पर लगा कलंक मिटाः मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या देश की आस्था का प्रतीक है. जनभावनाएं अयोध्या के साथ जुड़ी हुई हैं. प्रभु श्री राम लला के साथ जुड़ी हैं. हर अयोध्यावासी की एक अभिलाषा थी कि अयोध्या का भी विकास होना चाहिए. आज वह सपना साकार हो रहा है. वास्तव में अयोध्या इसकी हकदार थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अयोध्या की उपेक्षा हुई. आज से 10 वर्ष पहले कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या में भी कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. पांच सदी पूर्व जो एक कलंक अयोध्या पर लगाने का प्रयास हुआ था, उससे मुक्त होकर के प्रभु राम के भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हो गए हैं.


10 दिन में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन के अंदर अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के दर्शन किए हैं. एक अद्भुत स्थिति है, जो लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि समूह को उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए भी ऐसे ही प्रयास करने चाहिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों को क्रांतिकारी बताया और कहा कि जहां राम का नाम होता है, वहां सारे काम पूरे होते हैं.




यह भी पढ़ें : 31 से अयोध्या के लिए गोमती नगर से चलेगी मेमू ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

अब पानी में कीजिए मेट्रो से सफर, केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या भेजी वॉटर मेट्रो

लखनऊ : अयोध्या के नव्य-दिव्य-भव्य मंदिर में विराजित श्रीरामलला के दर्शन की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां पहुंचना और आसान हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री वीके सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को आठ शहरों से अयोध्या आने-जाने के लिए स्पाइसजेट की सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ किया गया.

इन शहरों से मिलेंगी नॉन स्टॉप फ्लाइट्सः इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा, अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, पटना, दिल्ली, मुंबई, और बंगलुरु से अयोध्या के लिए स्पाइसजेट द्वारा नॉन-स्टॉप उड़ान सेवाएं शुरू होने से अयोध्या की कनेक्टिविटी और बेहतर हो गई है. इससे पर्यटन में भी वृद्धि होगी. इससे पहले दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और बंगलुरु के लिए अयोध्या से वायु सेवा प्रारंभ हो चुकी हैं, जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. अभी एक माह ही हुआ है, लेकिन इस अल्प अवधि में ही अयोध्या की कनेक्टिविटी देश के इतने महत्वपूर्ण नगरों के साथ होना बेहतर भविष्य का संकेत देती है.


अयोध्या पर लगा कलंक मिटाः मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या देश की आस्था का प्रतीक है. जनभावनाएं अयोध्या के साथ जुड़ी हुई हैं. प्रभु श्री राम लला के साथ जुड़ी हैं. हर अयोध्यावासी की एक अभिलाषा थी कि अयोध्या का भी विकास होना चाहिए. आज वह सपना साकार हो रहा है. वास्तव में अयोध्या इसकी हकदार थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अयोध्या की उपेक्षा हुई. आज से 10 वर्ष पहले कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या में भी कोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. कोई सोचता भी नहीं था कि अयोध्या की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. पांच सदी पूर्व जो एक कलंक अयोध्या पर लगाने का प्रयास हुआ था, उससे मुक्त होकर के प्रभु राम के भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हो गए हैं.


10 दिन में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन : मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन के अंदर अयोध्या में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रभु रामलला के दर्शन किए हैं. एक अद्भुत स्थिति है, जो लोगों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय बनी हुई है. मुख्यमंत्री ने अयोध्या के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह को भी धन्यवाद दिया और कहा कि समूह को उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के लिए भी ऐसे ही प्रयास करने चाहिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों को क्रांतिकारी बताया और कहा कि जहां राम का नाम होता है, वहां सारे काम पूरे होते हैं.




यह भी पढ़ें : 31 से अयोध्या के लिए गोमती नगर से चलेगी मेमू ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी राहत

अब पानी में कीजिए मेट्रो से सफर, केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय ने अयोध्या भेजी वॉटर मेट्रो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.