ETV Bharat / state

रामलला के स्वागत में रोशनी से झिलमिलाई झीलों की नगरी, देखिए खूबसूरत फोटोज - Ram Lalla Pran Pratishtha

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उदयपुर में दीवाली से रौनक दिखाई दे रही है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है.

Ram Lalla Pran Pratishtha
रामलला प्राण प्रतिष्ठा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2024, 10:04 PM IST

उदयपुर. अयोध्या में बहुप्रतीक्षित रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर सजधज कर तैयार है. पूरे शहर में दिवाली सी रौनक है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है. उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं.

शहर में दिवाली सी रौनक
शहर में दिवाली सी रौनक

इन स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण: जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है.

रोशनी से झिलमिलाई झीलों की नगरी
रोशनी से झिलमिलाई झीलों की नगरी

पढ़ें: रामोत्सव में सराबोर हुआ श्रीगंगानगर, चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा प्रभु राम का जीवन चरित्र

जगमगाए चौक-चौराहे: रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है. इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, यूआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मेन रोड़, नीमज माता मंदिर देवाली, यूडीए ऑफिस तथा खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है.

उदयपुर. अयोध्या में बहुप्रतीक्षित रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के स्वागत में झीलों की नगरी उदयपुर सजधज कर तैयार है. पूरे शहर में दिवाली सी रौनक है. शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है. वहीं 12 सार्वजनिक स्थलों पर आमजन को बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है. उधर, शहर सहित जिले भर के मंदिरों में विशेष अनुष्ठानों के साथ ही शोभायात्राएं, प्रभातफेरियां, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं.

शहर में दिवाली सी रौनक
शहर में दिवाली सी रौनक

इन स्थानों पर लगेंगी एलईडी, होगा सीधा प्रसारण: जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शहर में 12 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्कल, पुला कच्ची बस्ती, मोहता पार्क सूचना केंद्र, शिव मंदिर सेक्टर-4, जैन मंदिर सेक्टर-3, साइफन चौराहा, रामपुरा गौरिया, प्रतापनगर चौराहा, नीमज खेड़ा स्कूल देवाली कच्ची बस्ती, फतहसागर पाल, देवनारायण मंदिर सुथारवाड़ा आयड़ तथा चित्रकुट नगर पार्क भुवाणा में एलईडी स्क्रीन लगवाई जा रही है.

रोशनी से झिलमिलाई झीलों की नगरी
रोशनी से झिलमिलाई झीलों की नगरी

पढ़ें: रामोत्सव में सराबोर हुआ श्रीगंगानगर, चित्रकारों ने कैनवास पर उकेरा प्रभु राम का जीवन चरित्र

जगमगाए चौक-चौराहे: रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में जगह-जगह विद्युत सज्जा की गई है. इसमें रामपुरा चौराहा, सुभाष सर्कल, महाकाल चौराहा, राडाजी सर्कल, महाकाल चौराहा से राड़ाजी सर्कल, काला किवाड़ मोड़, यूआईटी पुलिया व युआईटी सर्कल, फतहपुरा सर्कल, पुला पुलिया, आरके सर्कल, शोभागपुरा चौराहा, भुवाणा सर्कल, कलक्ट्रेट कार्यालय, संभागीय आयुक्त कार्यालय, देहली गेट चौराहा, देहलीगेट फाउंटेन, आलोक स्कूल सेक्टर-13 मेन रोड़, नीमज माता मंदिर देवाली, यूडीए ऑफिस तथा खेलगांव मैनगेट पर आकर्षक सजावट की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.