पटना: स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजित अर्पित की. इसी कड़ी में पुनपुन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे. उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कामेश्वर प्रसाद सिंह एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. .
स्व. कामेश्वर प्रसाद सिंह के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम: मौके पर जदयू और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंटु कुमार ने की. सभी कार्यकर्ताओं ने कामेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह के सामाजिक योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका कार्य हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहा है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं है गौरतलब है कि पुनपुन के चिनियाबेला निवासी कामेश्वर सिंह की 21 वर्ष पूर्व पुनपुन में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
"स्वर्गीय कामेश्वर प्रसाद सिंह एक समाजसेवी थे अपने पूरे इलाकों के किसानों मजदूरों के समस्याओं उनके संघर्षों के साथ रहते थे. उनके सामाजिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है."- राम कृपाल यादव
सांसद पाटलिपुत्र
नीतीश कुमार ने 2006 में किया था प्रतिमा का अनावरण: कामेश्वर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे और वर्ष 2006 में उन्होंने पुनपुन में कामेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण खुद आकर किया था. इधर सांसद रामकृपाल यादव भी प्रत्येक साल दिवंगत समाजसेवी कामेश्वर सिंह के प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि के मौके पर माल्यार्पण करते रहे हैं.