अमेठी : रामनगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. रामलला सिंहासन पर विराजमान हो चुके हैं. देश-दुनिया के रामभक्त उनके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त कई किमी की यात्राकर पैदल ही निकल पड़े हैं. मुंबई की शबनम शेख भी इन्हें में से एक हैं. मुस्लिम समुदाय का होने के बावजूद भगवान श्रीराम में बचपन से ही उनकी अटूट आस्था है. वह बुरका पहन भगवा लहराते हुए पैदल ही मुंबई से अयोध्या के लिए निकली हैं. शनिवार को अमेठी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. फूलों की बारिश की गई. इस दौरान रामलला की इस अनोखी भक्त ने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधा. साफ तौर पर कहा कि संविधान उन्हें अधिकार देता है, वह मंदिर भी जा सकती है और चर्च भी जा सकती हैं. देश संविधान से चलता है, फतवों से नहीं.
मुंबई की रहने वाली शबनम शेख 21 दिसंबर 2023 को मुंबई से अयोध्या के लिए पैदल निकली. वह बीकाम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. उनके दोस्त रमन राज शर्मा, विनीत पांडे और एक अन्य युवक उनके साथ हैं. अब तक वह 1500 किमी से ज्यादा का सफर तय कर चुकी हैं. वह यूपी में दाखिल हो चुकी हैं. फतेहपुर होते हुए वह शनिवार को अमेठी पहुंचीं. इस दौरान रानी गंज बाजार में तमाम महिला-पुरुष रामभक्तों ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया. फूलों की बारिश भी की. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राम भक्तों ने मेहमाननवाजी में उन्हें जलपान कराया.
किसी मौलाना को दिक्कत हो तो वे मुझसे बात करें : शबनम ने जय श्रीराम बोलकर मीडिया से बातचीत की शुरुआत की. बताया कि वह राम जी के दर्शन के पैदल जा रहीं हैं. उनकी यात्रा के 38 दिन पूरे हो चुके हैं. राम जी के प्रति उनकी आस्था अचानक से नहीं उमड़ी है. बचपन से ही राम जी को लेकर मेरे मन में आस्था है. मैं अपने आप को भारतीय सनातनी मुसलमान मानती हूं. मुंबई में मैं जहां रहती हूं वो पूरा इलाका हिंदुओं का है. बचपन से ही मैं उनके बीच पली-बढ़ी हूं. अजान के साथ मैंने भजन भी सुना है, इसलिए उनका प्रभाव मेरे ऊपर बहुत ज्यादा है. मैंने हर हिंदू त्योहार में हिस्सा लिया है. महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बहुत ज्यादा फेमस है. मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार गणपति बप्पा जी के विराजने और उनके विसर्जन में पूरा सहयोग करता है. मुस्लिम धर्म गुरुओं को लेकर पूछे गए सवाल पर शबनम शेख ने कहा कि देश संविधान से चलता है न कि फतवों से. अगर किसी मौलाना से मुझसे तकलीफ तो वे सीधे मुझसे बात करें. मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं. औवैसी जी अक्सर बोलते हैं कि देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं. संविधान मुझे अधिकार देता है कि मैं मंदिर भी जा सकती हूं, मस्जिद भी जा सकती हूं, और चर्च भी जा सकती हूं.
रास्ते में कार सवारों ने किया विरोध : शबनम के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि हम सब आ रहे थे. इस दौरान अमेठी से एक किमी पहले सफेद रंग की कार हमारे बगल आकर रुकी. उससें बुरका पहने दो महिलाएं थीं. एक पुरुष भी साथ था. उनका कहना था कि शबनम हिजाब पहनकर जा रहीं हैं तो वे इस्लाम का अपमान कर रहीं हैं. शबनम शेख ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर इस विरोध का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है कि 'जय श्री राम दोस्तों! अयोध्या में घुसते ही, विरोध चालू हो गया है हमारा'. वीडियो में कार में सवार कुछ महिलाएं नकाब उतारकर मंदिर जाने पर उनका विरोध करती नजर आ रहीं हैं. इस पर शबनम उन्हें जवाब दे रहीं हैं कि इसमें कैसी बेइज्जती है, आप को लग रही होगी, मुझे तो नहीं लग रही है. शबनम कहती हैं कि राम की पूजा के लिए किसी को हिंदू होने की आवश्यकता नहीं है, इंसान होना ही काफी है.
मुस्लिम राम भक्त शबनम शेख का विरोध करने पर कार्रवाई : कार सवारों की ओर शबनम शेख का विरोध करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो सामने आने पर पुलिस ने गंभीरता दिखाई. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेने के साथ ही. कार को भी सीज कर दिया है. प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने रसीद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम भीखनपुर थाना जगदीशपुर को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें : रामलला के दर्शन के लिए वानर रूप में गर्भ गृह पहुंचे 'बजरंगबली', अपने आराध्य को देखा फिर भीड़ से होकर निकल गए