ETV Bharat / state

बिहार में BJP के बड़े नेताओं का धुआंधार चुनाव प्रचार, आज जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार - BJP Rally In Bihar - BJP RALLY IN BIHAR

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान को टॉप गियर में ला दिया है. पार्टी के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार अभियान को गति देने में लगे हैं. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. दोनों नेता एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे.

Rally of JP Nadda and Rajnath Singh in Bihar for Lok Sabha Election 2024
Rally of JP Nadda and Rajnath Singh in Bihar for Lok Sabha Election 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 8:00 AM IST

पटना: एक तरफ बिहार का तापमान बढ़ा हुआ है, दूसरी तरफ सूबे का सियासी पारा भी चरम पर है. 2 फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अब बाकी के 5 चरणों के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी लगातार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं. इस कड़ी में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सारण और सुपौल में राजनाथ सिंह की रैली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सारण और सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला है. राजनाथ सिंह राजपूत वोटरों को गोल बंद करने की कोशिश करेंगे. वहीं, उनकी दूसरी चुनावी सभा सुपौल में होने जा रही है. सुपौल में जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के लिए वह वोट मांगेंगे.

अररिया-मुजफ्फरपुर में जेपी नड्डा की सभा: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो चुनावी सभा करने बिहार आ रहे हैं. नड्डा बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह मुजफ्फरपुर में राजभूषण निषाद और अररिया में प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

तीसरे फेज में 5 सीटों पर मतदान: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके तहत अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान होना है. अररिया में जहां बीजेपी चुनाव लड़ रही है, वहीं खगड़िया में एलजेपीआर के कैंडिडेट मैदान हैं. बाकी की तीनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी हैं. 2019 में सभी पांचों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

ये भी पढ़ें:

'बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप और पुतिन को भी बुला लेना चाहिए', BJP पर तेजस्वी यादव का तंज - TEJASHWI YADAV ATTACKS NDA

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

तीसरे चरण में 5 सीटों पर फर्स्ट टाइमर बनाम अनुभव का मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी? - LOK SABHA ELECTION IN BIHAR

पटना: एक तरफ बिहार का तापमान बढ़ा हुआ है, दूसरी तरफ सूबे का सियासी पारा भी चरम पर है. 2 फेज का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अब बाकी के 5 चरणों के लिए जोर-शोर से प्रचार चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी लगातार प्रचार करने बिहार आ रहे हैं. इस कड़ी में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे.

सारण और सुपौल में राजनाथ सिंह की रैली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सारण और सुपौल में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के बड़े नेता राजीव प्रताप रूडी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बीच मुकाबला है. राजनाथ सिंह राजपूत वोटरों को गोल बंद करने की कोशिश करेंगे. वहीं, उनकी दूसरी चुनावी सभा सुपौल में होने जा रही है. सुपौल में जेडीयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के लिए वह वोट मांगेंगे.

अररिया-मुजफ्फरपुर में जेपी नड्डा की सभा: आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो चुनावी सभा करने बिहार आ रहे हैं. नड्डा बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह मुजफ्फरपुर में राजभूषण निषाद और अररिया में प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

तीसरे फेज में 5 सीटों पर मतदान: लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में बिहार की 5 सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके तहत अररिया, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान होना है. अररिया में जहां बीजेपी चुनाव लड़ रही है, वहीं खगड़िया में एलजेपीआर के कैंडिडेट मैदान हैं. बाकी की तीनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी हैं. 2019 में सभी पांचों सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी.

ये भी पढ़ें:

'बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ट्रंप और पुतिन को भी बुला लेना चाहिए', BJP पर तेजस्वी यादव का तंज - TEJASHWI YADAV ATTACKS NDA

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

तीसरे चरण में 5 सीटों पर फर्स्ट टाइमर बनाम अनुभव का मुकाबला, कौन पड़ेगा किस पर भारी? - LOK SABHA ELECTION IN BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.