जयपुर: SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति की तरफ से भारत बंद के आह्वान के बाद जयपुर के अलग-अलग हिस्सों में रैली निकाली गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी अल्बर्ट हॉल पर जमा हुए. SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति की यह रैली अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई, जो चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार और सांगानेरी गेट होते हुए फिर रामनिवास बाग पहुंची. रैली के बाद SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. जयपुर बंद में रैली के दौरान पुलिस प्रशासन का जाप्ता प्रदर्शनकारियों के साथ मौजूद रहा और शांति बहाली के प्रयास करता हुआ नजर आया.
बाजार बंद करवाते दिखे बंद समर्थक: राजधानी जयपुर में भारत बंध के समर्थकों ने बाहरी इलाकों में जबरन बाजार और मॉल भी बंद करवाए. जगतपुरा इलाके के अलावा जयपुर के उपनगर सांगानेर और बस्सी क्षेत्र में भी बंध का व्यापक असर देखने को मिला. वहीं चारदीवारी इलाके में बाजार पूरी तरह से बंद दिखे. इस दौरान सड़कों पर रोजाना के मुकाबले ट्रैफिक कम रहा. जयपुर के वैशाली नगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा और विद्याधर नगर क्षेत्र में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे.
आगामी आदेश तक लो- फ्लोर का संचालन बंद: JCTSLकी चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. SC- ST के आह्वान पर भारत बंद के कॉल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि लो-फ्लोर बसों को नजदीकी थानों में खड़ी करने और आगार के पास वाली गाड़ियों को डिपो बुलाने के आदेश दिए गए हैं. अजमेरी गेट, चांदपोल, चौमूं पुलिया, दादी का फाटक और खिरणी फाटक खड़ी बसों को आगार में बुलाया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों को नजदीकी थाने में खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी बसों को रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ा करने को कहा गया है.