ETV Bharat / state

आज खुरई जाएंगे दिग्विजय सिंह, अपनी इस मुंहबोली बहन से बंधवाएंगे राखी - Digvijay Singh Rakhi - DIGVIJAY SINGH RAKHI

देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी राखी बंधवाने खुरई पहुंचेंगे. जहां खुरई के बरोदिया एक पीड़ित परिवार के महिलाओं से राखी बंधवाएंगे. बता दें बरोदिया नौनगिर का यह मुद्दा लंबे समय से सुर्खियों में है, जिसे लेकर कांग्रेस पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाती है.

DIGVIJAY SINGH RAKHI
मुंहबोली बहन से दिग्विजय सिंह बंधवाएंगे राखी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 6:34 AM IST

सागर: पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर पहुंचेंगे. जहां वे अंजना और लालू अहिरवार की मां बड़ी बहू से राखी बंधवाएंगे. बता दें दलित परिवार के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पिछले एक साल में मौत पर जमकर सियासत हो रही है. लालू अहिरवार और उसके चाचा की बेरहमी से पीटकर हत्या की गयी थी. वहीं अंजना की मौत को पुलिस हादसा तो उसके परिजन हत्या बता रहे हैं. इस मामले में स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप है.

दोपहर में बरोदिया नौनागिर पहुंचेंगे दिग्विजय सिंह

एमपी कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि 'दिग्विजय सिंह सुबह 10:30 बजे भोपाल से रवाना होंगे. 1 बजे बरोदिया नौनागिर पहुंचकर मृतक लालू और अंजना अहिरवार के परिजनोंं से मुलाकात करेंगे और उनकी मां बड़ी बहू से राखी बंधवाएंगे. पिछले साल भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ोदिया नौनागिर पहुंचकर बड़ी बहू से राखी बंधवाई थी. इस साल रक्षाबंधन पर दिग्विजय सिंह फिर बड़ी बहू से राखी बंधवाने पहुंच रहे हैं. दिग्विजय सिंह मई में अंजना अहिरवार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

KHURAI BARODIYA NAUNGIR ISSUE
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

बरोदिया नौनागिर में 2 मौतें, मुंहबोली बहन की अर्थी को कांधा देने पहुंचे दिग्विजय सिंह, जानिए क्या है मामला

'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव

आरोपों के घेरे में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधानसभा के विधायक भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव में पिछले 10 महीने में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह गंभीर आरोपों के घेरे में हैं. लालू अहिरवार और उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार की हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस लगाती आई है. अगस्त 2023 में लालू अहिरवार की गांव के दबंगों ने रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विधानसभा चुनाव के पहले की वारदात पर जमकर सियासत हुई थी और दिग्विजय सिंह ने रक्षाबंधन पर लालू की मां से राखी बंधवाई थी.

मई 2024 में लालू अहिरवार की हत्या के मामले में राजीनामा के लिए जुटे दोनों पक्षों के बीच विवाद में लालू अहिरवार के चाचा राजेंद्र अहिरवार को बेरहमी से पीटा गया था. जिसकी मौत इलाज के लिए भोपाल जाते समय हो गयी थी. जब अंजना अहिरवार मृत चाचा का शव लेकर गांव जा रही थी, तो खुरई के नजदीक शव वाहन से गिरकर अंजना की मौत हो गयी. तब दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नौनागिर पहुंच कर अंजना के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था.

सागर: पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को खुरई विधानसभा के बरोदिया नौनागिर पहुंचेंगे. जहां वे अंजना और लालू अहिरवार की मां बड़ी बहू से राखी बंधवाएंगे. बता दें दलित परिवार के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पिछले एक साल में मौत पर जमकर सियासत हो रही है. लालू अहिरवार और उसके चाचा की बेरहमी से पीटकर हत्या की गयी थी. वहीं अंजना की मौत को पुलिस हादसा तो उसके परिजन हत्या बता रहे हैं. इस मामले में स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप है.

दोपहर में बरोदिया नौनागिर पहुंचेंगे दिग्विजय सिंह

एमपी कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि 'दिग्विजय सिंह सुबह 10:30 बजे भोपाल से रवाना होंगे. 1 बजे बरोदिया नौनागिर पहुंचकर मृतक लालू और अंजना अहिरवार के परिजनोंं से मुलाकात करेंगे और उनकी मां बड़ी बहू से राखी बंधवाएंगे. पिछले साल भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ोदिया नौनागिर पहुंचकर बड़ी बहू से राखी बंधवाई थी. इस साल रक्षाबंधन पर दिग्विजय सिंह फिर बड़ी बहू से राखी बंधवाने पहुंच रहे हैं. दिग्विजय सिंह मई में अंजना अहिरवार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.

KHURAI BARODIYA NAUNGIR ISSUE
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

बरोदिया नौनागिर में 2 मौतें, मुंहबोली बहन की अर्थी को कांधा देने पहुंचे दिग्विजय सिंह, जानिए क्या है मामला

'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव

आरोपों के घेरे में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधानसभा के विधायक भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव में पिछले 10 महीने में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह गंभीर आरोपों के घेरे में हैं. लालू अहिरवार और उसके चाचा राजेंद्र अहिरवार की हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कांग्रेस लगाती आई है. अगस्त 2023 में लालू अहिरवार की गांव के दबंगों ने रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. विधानसभा चुनाव के पहले की वारदात पर जमकर सियासत हुई थी और दिग्विजय सिंह ने रक्षाबंधन पर लालू की मां से राखी बंधवाई थी.

मई 2024 में लालू अहिरवार की हत्या के मामले में राजीनामा के लिए जुटे दोनों पक्षों के बीच विवाद में लालू अहिरवार के चाचा राजेंद्र अहिरवार को बेरहमी से पीटा गया था. जिसकी मौत इलाज के लिए भोपाल जाते समय हो गयी थी. जब अंजना अहिरवार मृत चाचा का शव लेकर गांव जा रही थी, तो खुरई के नजदीक शव वाहन से गिरकर अंजना की मौत हो गयी. तब दिग्विजय सिंह ने बरोदिया नौनागिर पहुंच कर अंजना के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.