ETV Bharat / state

ये रक्षाबंधन कुछ खास है.. भाई की कलाई पर सजेगी 3.50 लाख की राखी, मार्केट में आई धाकड़ डिजाइन - Raksha Bandhan

Raksha Bandhan 2024:रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए बाजारों में खास तरह की तैयारी की गई है. बाजारों में आपको आकर्षक राखी देखने को मिलेंगी. वहीं, पटना में भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोना, चांदी पर डायमंड की राखियां तैयार की गई है. बहनें भी अपने भाइयों की कलाई पर इन्हीं राखियों को बांधने के लिए सोने-चांदी वाली राखी की खरीदारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. पढ़ें पूरी खबर.

रक्षा बंधन
रक्षा बंधन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 7:58 PM IST

बाजार में रत्नजड़ित राखियां (ETV BHARAT)

पटना: शादियों का सीजन नहीं है, फिर भी राजधानी पटना के ज्वैलर्स व्यस्त हैं. वजह है राखी की खरीदारी. नॉर्मल राखी के साथ-साथ सोने और हीरे की राखियों की भी जमकर बिक्री हो रही है. यहां 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है.

750 रुपए से शुरू है राखी: पटना के आभूषण शोरूम के संचालक शेखर केसरी ने बताया कि उनके पास चांदी, सोना, प्लैटिनम की राखियां है. इसके अलवा इन आभूषणों से बनी कई राखी हीरे जड़ित भी हैं जो स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किए गए हैं. 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है. काफ़ी ऑर्डर आए हुए हैं और लोग अब ले जाने लगे हैं.

भाई के कलाई पर लाखों की राखी
भाई के कलाई पर लाखों की राखी (ETV BHARAT)

बाजार में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी: बहने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम की डोर बांधती हैं और भाई बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं. लेकिन बदलते दौर के साथ राखी की वैरायटी बदली है. अब डिजाइनर राखियों का चलन बढ़ गया है. बहनें अब यह रेशम के धागे की राखी के बजाय सोना और चांदी जैसे आभूषणों से बनी राखी भी भाइयों के कलाई पर बांध रही हैं.

"बीते कुछ वर्षों में आभूषणों और रत्न से जड़ित राखी की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब बहने चाहती हैं कि अपने भाइयों के कलाई पर जब राखी बांधे तो वह एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर हो. राखी ऐसा हो कि भाई के कलाई पर लंबे समय तक रहे और भाई के लिए वह एक संपत्ति के तौर पर रहे." -शेखर केसरी, संचालक, आभूषण शोरूम

सोने-चांदी के डिजाइन में राखी: शेखर केसरी ने बताया कि आभूषण वाले राखी की प्रति डिमांड के कारण उन लोगों ने इस रेंज में राखी तैयार कराई है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं भी आसानी से इसे खरीद सकें. राखी के तौर पर रेशम की डोर को बांधने की पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में काफी संख्या में उनके यहां ऐसी राखी तैयार है जो रेशम की धागे में है और बीच में सोने-चांदी के डिजाइन और फूल बने हुए हैं. कई राखी पूरी तरह से सोने और चांदी में बनी हुई है.

बाजार में सोने चांदी की राखियां
बाजार में सोने चांदी की राखियां (ETV BHARAT)

"इस बार भद्रा नक्षत्र का वास पाताल लोक में हो रहा है. इसलिए इसका पृथ्वी पर अधिक असर नहीं है. लेकिन फिर भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए दिन के 1:30 के बाद से बेहतर मुहूर्त है." - रामशंकर दूबे, आचार्य.

कब है मुहूर्त: बताते चलें कि श्रावणी पूर्णिमा के दिन सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नक्षत्र का साया है. भद्रा नक्षत्र दिन की 1:25 तक है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दिन के 1:30 से शुरू हो रहा है और देर रात तक राखी बांधने का मुहूर्त है.

ये भी पढ़ें

जानिए रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त, सब कन्फ्यूजन होगा दूर - Raksha Bandhan 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August

हरिजन बस्ती की बच्चियां घर के बेकार चीजों से बना रहीं खूबसूरत राखियां, रक्षा बंधन को खास बनाने की तैयारी - Raksha Bandhan 2024

बाजार में रत्नजड़ित राखियां (ETV BHARAT)

पटना: शादियों का सीजन नहीं है, फिर भी राजधानी पटना के ज्वैलर्स व्यस्त हैं. वजह है राखी की खरीदारी. नॉर्मल राखी के साथ-साथ सोने और हीरे की राखियों की भी जमकर बिक्री हो रही है. यहां 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है.

750 रुपए से शुरू है राखी: पटना के आभूषण शोरूम के संचालक शेखर केसरी ने बताया कि उनके पास चांदी, सोना, प्लैटिनम की राखियां है. इसके अलवा इन आभूषणों से बनी कई राखी हीरे जड़ित भी हैं जो स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किए गए हैं. 750 रुपए से राखी शुरू है और 3.50 लाख तक की राखी है. कई लोगों ने स्पेशल आर्डर करके राखी पर हीरे का रत्न जड़वाया है. काफ़ी ऑर्डर आए हुए हैं और लोग अब ले जाने लगे हैं.

भाई के कलाई पर लाखों की राखी
भाई के कलाई पर लाखों की राखी (ETV BHARAT)

बाजार में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी: बहने अपने भाइयों के कलाई पर रेशम की डोर बांधती हैं और भाई बहनों को सुरक्षा का वचन देते हैं. लेकिन बदलते दौर के साथ राखी की वैरायटी बदली है. अब डिजाइनर राखियों का चलन बढ़ गया है. बहनें अब यह रेशम के धागे की राखी के बजाय सोना और चांदी जैसे आभूषणों से बनी राखी भी भाइयों के कलाई पर बांध रही हैं.

"बीते कुछ वर्षों में आभूषणों और रत्न से जड़ित राखी की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब बहने चाहती हैं कि अपने भाइयों के कलाई पर जब राखी बांधे तो वह एक इन्वेस्टमेंट के तौर पर हो. राखी ऐसा हो कि भाई के कलाई पर लंबे समय तक रहे और भाई के लिए वह एक संपत्ति के तौर पर रहे." -शेखर केसरी, संचालक, आभूषण शोरूम

सोने-चांदी के डिजाइन में राखी: शेखर केसरी ने बताया कि आभूषण वाले राखी की प्रति डिमांड के कारण उन लोगों ने इस रेंज में राखी तैयार कराई है कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं भी आसानी से इसे खरीद सकें. राखी के तौर पर रेशम की डोर को बांधने की पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में काफी संख्या में उनके यहां ऐसी राखी तैयार है जो रेशम की धागे में है और बीच में सोने-चांदी के डिजाइन और फूल बने हुए हैं. कई राखी पूरी तरह से सोने और चांदी में बनी हुई है.

बाजार में सोने चांदी की राखियां
बाजार में सोने चांदी की राखियां (ETV BHARAT)

"इस बार भद्रा नक्षत्र का वास पाताल लोक में हो रहा है. इसलिए इसका पृथ्वी पर अधिक असर नहीं है. लेकिन फिर भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए दिन के 1:30 के बाद से बेहतर मुहूर्त है." - रामशंकर दूबे, आचार्य.

कब है मुहूर्त: बताते चलें कि श्रावणी पूर्णिमा के दिन सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा नक्षत्र का साया है. भद्रा नक्षत्र दिन की 1:25 तक है. ऐसे में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दिन के 1:30 से शुरू हो रहा है और देर रात तक राखी बांधने का मुहूर्त है.

ये भी पढ़ें

जानिए रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का क्या है शुभ मुहूर्त, सब कन्फ्यूजन होगा दूर - Raksha Bandhan 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रक्षाबंधन के दिन किस रंग की राखी बांधें - Raksha bandhan 19 August

हरिजन बस्ती की बच्चियां घर के बेकार चीजों से बना रहीं खूबसूरत राखियां, रक्षा बंधन को खास बनाने की तैयारी - Raksha Bandhan 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.