ETV Bharat / state

दर्दनाक ! भाई को राखी बांध वापस लौट रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत, पति और बेटा गंभीर घायल - Kota Road Accident - KOTA ROAD ACCIDENT

बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके से राखी का त्योहार मना कर वापस अपने ससुराल कैथून इलाके के ताथेड़ लौट रही एक विवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. जबकि उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है. दुर्घटना के बाद दोनों परिवारों की राखी की खुशी काफूर हो गई है.

Kota Road Accident
कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 3:10 PM IST

कोटा: शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में मंगलवार शाम को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होना सामने आया है. वहीं, उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतका केशोरायपाटन इलाके से अपने पीहर से राखी का त्योहार मना अपने पति व बेटे के साथ बाइक पर बैठकर गांव वापस लौट रही थी. इस दुर्घटना में एक पावर बाइक ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी है, जिसके चलते यह उछाल कर सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट लगने से इसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों ही परिवारों की राखी की खुशी काफूर हो गई है. वहीं, 5 वर्षीय बालक के सिर से उसकी मां का साया हट गया है.

पढ़ें : टैक्टर में घुसी निजी स्कूल की बस, कई स्कूली बच्चे हुए घायल - School bus accident

रेलवे कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर राम सिंह बैरवा ने बताया कि कैथून थाना इलाके के ताथेड़ निवासी 26 वर्षीय दीपक मेघवाल अपनी पत्नी 25 वर्षीय सृष्टि और 5 वर्षीय बेटे वंश के अपने ससुराल बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके के लेसरदा गांव गया था. यह बाइक से बैठकर वापस 20 अगस्त को गांव लौट रहे थे. इस दौरान ये लोग नॉर्दर्न बाइपास से किशनपुरा तकिया के नजदीक चल रहे थे.

इसी दौरान पीछे से एक पावर बाइक ने उनकी बाइक को तेज गति से अनियंत्रित होते हुए टक्कर मार दी. इसके बाद यह सड़क पर ही गिर गए. बाइक पर बैठी हुई सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंश और दीपक गंभीर घायल हो गए थे. इस मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पड़ताल शुरू कर दी गई है.

कोटा: शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में मंगलवार शाम को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत होना सामने आया है. वहीं, उसका पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, बुधवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कर कर परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतका केशोरायपाटन इलाके से अपने पीहर से राखी का त्योहार मना अपने पति व बेटे के साथ बाइक पर बैठकर गांव वापस लौट रही थी. इस दुर्घटना में एक पावर बाइक ने इनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी है, जिसके चलते यह उछाल कर सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट लगने से इसकी मौत हो गई. घटना के बाद दोनों ही परिवारों की राखी की खुशी काफूर हो गई है. वहीं, 5 वर्षीय बालक के सिर से उसकी मां का साया हट गया है.

पढ़ें : टैक्टर में घुसी निजी स्कूल की बस, कई स्कूली बच्चे हुए घायल - School bus accident

रेलवे कॉलोनी थाने के सब इंस्पेक्टर राम सिंह बैरवा ने बताया कि कैथून थाना इलाके के ताथेड़ निवासी 26 वर्षीय दीपक मेघवाल अपनी पत्नी 25 वर्षीय सृष्टि और 5 वर्षीय बेटे वंश के अपने ससुराल बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके के लेसरदा गांव गया था. यह बाइक से बैठकर वापस 20 अगस्त को गांव लौट रहे थे. इस दौरान ये लोग नॉर्दर्न बाइपास से किशनपुरा तकिया के नजदीक चल रहे थे.

इसी दौरान पीछे से एक पावर बाइक ने उनकी बाइक को तेज गति से अनियंत्रित होते हुए टक्कर मार दी. इसके बाद यह सड़क पर ही गिर गए. बाइक पर बैठी हुई सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वंश और दीपक गंभीर घायल हो गए थे. इस मामले में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.