नई दिल्ली/गाजियाबाद: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का रविवार को छठा दिन है. आंदोलनकारी किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. वहीं, गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को गाजियाबाद आ रहे हैं. यहां वह महिला किसान महापंचायत में शामिल होंगे.
भारतीय किसान यूनियन के केंद्रीय कार्यालय के अनुसार, 19 फरवरी को गाजियाबाद में महिला किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे. भाकियू ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में शामिल होने की बात कही है. भारतीय किसान यूनियन की गाजियाबाद महिला विंग की जिला अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में दुहाई भीकनपुर गांव में महिला किसान महापंचायत का आयोजन हो रहा है.
ममता चौधरी के मुताबिक, किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को दोपहर 12:00 बजे महिला किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दुहाई भिक्कनपुर गांव पहुंचेंगे. महापंचायत में बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल होंगी. महापंचायत को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. बैठक में एमएसपी समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी.
बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में हुई किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा था कि अभी किसान दिल्ली नहीं जाएंगे. लेकिन 21 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे. 26 और 27 फरवरी को हरिद्वार से काशीपुर बॉर्डर तक हाइवे पर किसान ट्रैक्टर लेकर निकलेगा और ट्रैक्टर मार्च करेगा.