नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में चले आ रहे किसानों के मुद्दों को लेकर मंगलवार को किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत तमाम प्रदर्शनकारियों के साथ यमुना प्राधिकरण पहुंचे. जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों और प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह के साथ मुलाकात की. किसान नेता का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा छह जिलों के किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा वितरित किया जाएगा.
राकेश टिकैत ने कहा कि जिन किसानों की जमीन गई है, उनके परिवार के लोगों को नौकरी के लिए प्रस्ताव प्राधिकरण शासन को भेजा जाएगा. लीजबैक और जिन किसानों के पास भूमि नहीं है, उनकी प्लॉट की मांग को लेकर अधिकारियों से बात हुई है. टिकैत का कहना है कि अधिकारी और किसानों के बीच सहमति बनती हुई नजर आ रही है. अगर सहमति पर किसी तरह के अड़चन आती है तो एक बार फिर से सड़कों पर किसानों का ट्रैक्टर विरोध प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें- किसानों ने दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे को किया टोल फ्री, बिना टैक्स दिए लाडोवाल टोल से गुजर रहे वाहन
राकेश टिकैत ने कहा, "अगर किसी प्रकार की अड़चन आएगी तो आने वाले दिनों में एक बार फिर से किसान आंदोलन करेंगे और उनके ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आएंगे." साथ ही राकेश टिकट ने कहा कि प्राधिकरण में वर्ष 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार किया गया है. जिसके चलते उनका धरना प्रदर्शन भी आने वाले दिनों में ऐसे ही देखने को मिलता रहेगा.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तोड़फोड़ कार्रवाई में हुई झड़प से किसान नाराज, विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन