ETV Bharat / state

बीजेपी मिशन 400 पार के लिए दिग्गजों ने संभाला मोर्चा, मंत्री राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मिशन 400 पार के लिए भाजपा नेताओं ने कमर कस ली है. विपक्ष को सियासी पटखनी देने के लिए बीजेपी के सीनियर लीडरों ने इलाकों में कार्यकर्ताओं से जीत के लिए एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं. मंगलवार को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दौसा में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर जीत का मंत्र दिया.

दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
दिग्गजों ने संभाला मोर्चा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 5:30 PM IST

राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश की सभी 25 सीटों पर एक बार फिर से भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के इरादे से बीजेपी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को भाजपा नेताओं ने दौसा में यशोधरा लॉन में बैठक का आयोजन किया. बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बैठक में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा की.

इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश की जनता 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर आश्वस्त है. जनता को विश्वास है कि देश सही हाथों में है. यही कारण है कि देश का हर व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है. साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टिकट मिलने के कई कारण होते है जिनसे कैंडिडेट को चुना जाता है. लेकिन, ये तय है कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता को एक मौका मिलता है. हमारे यहां परिवारवाद नहीं चलता, यहां सबसे पहले देश के साथ वफादारी, पार्टी के साथ वफादारी, कर्तव्य परायणता होनी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि पार्टी के हर व्यक्ति को पार्टी में कुछ ना कुछ रोल जरूर मिलता है, साथ ही यहां जिम्मेदारी बदलते भी रहते हैं.

पढ़ें: कांग्रेस पंचायत स्तर पर करेगी किसान जागृत सम्मेलन, पूर्व मंत्री चांदना ने मोदी की गारंटी को जुमला और भजनलाल सरकार को बताया वंडर कार

चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियां बौखला जाती है : उन्होंने भाजपा के नए स्लोगन 'मोदी का परिवार' को लेकर कहा- जब चुनाव नजदीक आते है तो, विपक्षी पार्टियां बौखला जाती है. बौखलाहट और झुनझुनाहट में ना जाने क्या-क्या अपशब्द कह जाते हैं. पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो, पूरे देश को अपना परिवार मानता है. साथ ही, वो अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी भी पूरी तरह निभाते हैं. परिवार के जो सबसे कमजोर व्यक्ति है सबसे पहले उन्हें मजबूत किया जाता है. देश का एक-एक पैसा देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. राठौड़ ने कहा कि कहीं कोई लीकेज नहीं हो रहा है. इसीलिए आज सभी राष्ट्रों में भारत अग्रणी राष्ट्रों में गिना जा रहा है. ऐसे में जिसका परिवार ही पूरा राष्ट्र हो, उसके लिए अपशब्द कहना बौखलाहट ही होगी, लेकिन इसका जवाब उन्हें जनता देगी.

भाजपा में साधारण कार्यकर्ता भी टिकट की उम्मीद कर सकता है: लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट आने के बाद कई भाजपा नेताओं के तेवर बदले होने के सवाल पर उन्होंने कहा- सभी जानते है भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत के बल पर टिकट की उम्मीद कर सकता है. वहीं, कांग्रेस में तो ये उम्मीद भी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा एक विधानसभा में 2 से ढाई लाख लोगों के बीच एक टिकट मिलता है. वैसे ही लोकसभा क्षेत्र के करीब 17 से 18 लाख लोगों में से एक व्यक्ति को टिकट मिलता है. राठौड़ ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तो निकल पड़ी. दौसा में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ सांसद जसकौर मीना, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, महवा विधायक राजेंद्र मीना, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

दौसा. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश की सभी 25 सीटों पर एक बार फिर से भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के इरादे से बीजेपी के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को भाजपा नेताओं ने दौसा में यशोधरा लॉन में बैठक का आयोजन किया. बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बैठक में आए भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा की.

इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश की जनता 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर आश्वस्त है. जनता को विश्वास है कि देश सही हाथों में है. यही कारण है कि देश का हर व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है. साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टिकट मिलने के कई कारण होते है जिनसे कैंडिडेट को चुना जाता है. लेकिन, ये तय है कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता को एक मौका मिलता है. हमारे यहां परिवारवाद नहीं चलता, यहां सबसे पहले देश के साथ वफादारी, पार्टी के साथ वफादारी, कर्तव्य परायणता होनी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि पार्टी के हर व्यक्ति को पार्टी में कुछ ना कुछ रोल जरूर मिलता है, साथ ही यहां जिम्मेदारी बदलते भी रहते हैं.

पढ़ें: कांग्रेस पंचायत स्तर पर करेगी किसान जागृत सम्मेलन, पूर्व मंत्री चांदना ने मोदी की गारंटी को जुमला और भजनलाल सरकार को बताया वंडर कार

चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियां बौखला जाती है : उन्होंने भाजपा के नए स्लोगन 'मोदी का परिवार' को लेकर कहा- जब चुनाव नजदीक आते है तो, विपक्षी पार्टियां बौखला जाती है. बौखलाहट और झुनझुनाहट में ना जाने क्या-क्या अपशब्द कह जाते हैं. पहली बार देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो, पूरे देश को अपना परिवार मानता है. साथ ही, वो अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी भी पूरी तरह निभाते हैं. परिवार के जो सबसे कमजोर व्यक्ति है सबसे पहले उन्हें मजबूत किया जाता है. देश का एक-एक पैसा देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. राठौड़ ने कहा कि कहीं कोई लीकेज नहीं हो रहा है. इसीलिए आज सभी राष्ट्रों में भारत अग्रणी राष्ट्रों में गिना जा रहा है. ऐसे में जिसका परिवार ही पूरा राष्ट्र हो, उसके लिए अपशब्द कहना बौखलाहट ही होगी, लेकिन इसका जवाब उन्हें जनता देगी.

भाजपा में साधारण कार्यकर्ता भी टिकट की उम्मीद कर सकता है: लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट आने के बाद कई भाजपा नेताओं के तेवर बदले होने के सवाल पर उन्होंने कहा- सभी जानते है भारतीय जनता पार्टी का एक साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत के बल पर टिकट की उम्मीद कर सकता है. वहीं, कांग्रेस में तो ये उम्मीद भी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा एक विधानसभा में 2 से ढाई लाख लोगों के बीच एक टिकट मिलता है. वैसे ही लोकसभा क्षेत्र के करीब 17 से 18 लाख लोगों में से एक व्यक्ति को टिकट मिलता है. राठौड़ ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी तो निकल पड़ी. दौसा में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ सांसद जसकौर मीना, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, महवा विधायक राजेंद्र मीना, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Mar 5, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.