ETV Bharat / state

'...उनको खुद ही पता नहीं है कि वो क्या हैं' राहुल गांधी पर राजेंद्र गहलोत ने ली चुटकी - लोकसभा चुनाव

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को खुद ही पता नहीं है कि वो क्या हैं.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 7:36 PM IST

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत

दौसा. लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का चुनाव को लेकर मार्गदर्शन किया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करती है. इस भरोसे ने 2014 से 2024 तक देश में शांति, समृद्धि, विकास की स्पीड और स्केल भी दिखाई. देश वह दिन नहीं भूल सकता जब यह कहा जाता था कि हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

महागठबंधन में सभी घोटालेबाज : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. वहीं, 400 के पार लोकसभा में सीट लेकर भाजपा देश में इतिहास रचेगी. अब देश के अंदर तुष्टिकरण नहीं चलेगा. तुष्टिकरण के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम, एक धर्म से दूसरे धर्म और जाति से लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया है. महागठबंधन के अंदर महा घोटालेबाज है. इन सबकी जमानत हुई है. सबके ऊपर केस चल रहे हैं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव: बड़े नेताओं को मैदान में उतारेंगे या युवाओं को दिखाना होगा दम, टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मंथन

राहुल गांधी को खुद ही पता नहीं है, वो क्या हैं : उन्होंने राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद क्या हैं, वो खुद गिरेबान में झांककर देखें. वो क्या करने जा रहे हैं. क्या कर रहे हैं. उनको खुद ही पता नहीं है कि वो क्या हैं. उनके बारे में किसी को कुछ कहना ज्यादा उचित नहीं है. विपक्ष सत्य को नजरंदाज करके, तुष्टिकरण करता रहा.

व्यक्तिगत कपड़े स्कूल के बाहर पहनें : राजस्थान में स्कूलों में हिजाब बैन को लेकर चल रहे विवाद के बारे में राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्कूलों में जो ड्रेस कोड है, उसे अपने हिसाब से चलना चाहिए. अपने व्यक्तिगत कपड़े पहनने हैं, उन्हें स्कूल के बाहर पहनें. जो तुष्टिकरण वाला मामला कांग्रेस के समय में चलता था, वो अब राजस्थान में नहीं चलेगा.

कांग्रेस की सोच बड़े लोगों को राज्यसभा में भेजने की है : उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस की सोच बड़े लोगों को राज्यसभा में भेजने की है. भाजपा की सोच है, जमीन से जुड़े कार्यकर्ता, जो परिश्रम करते हैं, उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करना. भाजपा ने ओबीसी वर्ग के मदन राठौड़ और दूसरे आदिवासी क्षेत्र के चुन्नीलाल गारसिया को राज्यसभा का उम्मीद्वार बनाया है. भाजपा छोटे बड़े में अंतर नहीं करती, बस वो पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होना चाहिए. उसे हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास पार्टी करती है.

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत

दौसा. लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का चुनाव को लेकर मार्गदर्शन किया. बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करती है. इस भरोसे ने 2014 से 2024 तक देश में शांति, समृद्धि, विकास की स्पीड और स्केल भी दिखाई. देश वह दिन नहीं भूल सकता जब यह कहा जाता था कि हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंचते हैं. सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम व अभियानों को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

महागठबंधन में सभी घोटालेबाज : इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. वहीं, 400 के पार लोकसभा में सीट लेकर भाजपा देश में इतिहास रचेगी. अब देश के अंदर तुष्टिकरण नहीं चलेगा. तुष्टिकरण के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम, एक धर्म से दूसरे धर्म और जाति से लड़ाने का काम कांग्रेस ने किया है. महागठबंधन के अंदर महा घोटालेबाज है. इन सबकी जमानत हुई है. सबके ऊपर केस चल रहे हैं.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव: बड़े नेताओं को मैदान में उतारेंगे या युवाओं को दिखाना होगा दम, टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मंथन

राहुल गांधी को खुद ही पता नहीं है, वो क्या हैं : उन्होंने राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद क्या हैं, वो खुद गिरेबान में झांककर देखें. वो क्या करने जा रहे हैं. क्या कर रहे हैं. उनको खुद ही पता नहीं है कि वो क्या हैं. उनके बारे में किसी को कुछ कहना ज्यादा उचित नहीं है. विपक्ष सत्य को नजरंदाज करके, तुष्टिकरण करता रहा.

व्यक्तिगत कपड़े स्कूल के बाहर पहनें : राजस्थान में स्कूलों में हिजाब बैन को लेकर चल रहे विवाद के बारे में राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्कूलों में जो ड्रेस कोड है, उसे अपने हिसाब से चलना चाहिए. अपने व्यक्तिगत कपड़े पहनने हैं, उन्हें स्कूल के बाहर पहनें. जो तुष्टिकरण वाला मामला कांग्रेस के समय में चलता था, वो अब राजस्थान में नहीं चलेगा.

कांग्रेस की सोच बड़े लोगों को राज्यसभा में भेजने की है : उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस की सोच बड़े लोगों को राज्यसभा में भेजने की है. भाजपा की सोच है, जमीन से जुड़े कार्यकर्ता, जो परिश्रम करते हैं, उनको आगे बढ़ाने का प्रयास करना. भाजपा ने ओबीसी वर्ग के मदन राठौड़ और दूसरे आदिवासी क्षेत्र के चुन्नीलाल गारसिया को राज्यसभा का उम्मीद्वार बनाया है. भाजपा छोटे बड़े में अंतर नहीं करती, बस वो पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता होना चाहिए. उसे हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास पार्टी करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.