ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद किरण चौधरी का भूपेंद्र हुड्डा पर तंज, बोली- बाप-बेटे ने की गद्दारी, लोगों ने दिया मुंहतोड़ जवाब - KIRAN CHAUDHARY ATTACKED HOODA

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हुड्डा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि बाप-बेटे ने गद्दारी की है. जिसका लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Rajya Sabha MP Kiran Chaudhary
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 8:06 AM IST

भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अक्सर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर किरण चौधरी ने उनको आड़े हाथ लिया. बुधवार को भिवानी पहुंची भाजपा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र को गद्दार बताया. किरण चौधरी ने कहा, "बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की. इसलिए लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान किरण चौधरी ने हरियाणा और यूपी की तरह दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी के खत्म होने की बात कही.

दिल्ली में सरकार बनने का दावा: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा, "कांग्रेस दिल्ली में हरियाणा और यूपी की तरह खत्म हो चुकी है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 10 साल मौका दिया, पर गंदगी और वहां की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ. दिल्ली मिनी इंडिया है. यहां हर राज्य से लोग आते हैं. पीएम मोदी देश को विकसित देश बनाने की नीति पर चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता भी दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी."

किरण चौधरी ने हुड्डा को लिया आड़े हाथ (ETV Bharat)

हुड्डा पर किया प्रहार: हरियाणा कांग्रेस के सवाल पर किरण चौधरी ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा, "बाप-बेटे ने हरियाणा में जो हालात किए, लोगों से गद्दारी की, तो लोगों ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब दिया. सच तो एक न एक दिन खुलकर सामने आता ही है.

बडौली पर लगे आरोपों पर बोलीं: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोपों पर विपक्ष के सवालों को लेकर किरण चौधरी ने राजनीतिक स्तर गिरने की बात कही. उन्होंने कहा, "इस मामले में जांच चल रही है." वहीं, लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया पर उठे सवालों पर कहा कि इस मामले की भी सही जांच हो और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

मेडिकल के लिए राजी हो चुके हैं डल्लेवाल: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा कि किसान नेता डल्लेवाल मेडिकल के लिए राजी हो चुके हैं. हरियाणा के किसान मिलते हैं, तो वो हरियाणा सरकार द्वारा सभी फसलों पर एमएसपी मिलने से खुश हैं. पंजाब के किसान अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलों पर एमएसपी और खाते में पैसे देने की मांग करें.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह - "उम्र ज्यादा हो गई, अब आराम करें, पकड़कर ना बैठें पार्टी"

भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी अक्सर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर किरण चौधरी ने उनको आड़े हाथ लिया. बुधवार को भिवानी पहुंची भाजपा से राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र को गद्दार बताया. किरण चौधरी ने कहा, "बाप-बेटे ने लोगों से गद्दारी की. इसलिए लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इस दौरान किरण चौधरी ने हरियाणा और यूपी की तरह दिल्ली में भी कांग्रेस पार्टी के खत्म होने की बात कही.

दिल्ली में सरकार बनने का दावा: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा, "कांग्रेस दिल्ली में हरियाणा और यूपी की तरह खत्म हो चुकी है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 10 साल मौका दिया, पर गंदगी और वहां की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ. दिल्ली मिनी इंडिया है. यहां हर राज्य से लोग आते हैं. पीएम मोदी देश को विकसित देश बनाने की नीति पर चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता भी दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाएगी."

किरण चौधरी ने हुड्डा को लिया आड़े हाथ (ETV Bharat)

हुड्डा पर किया प्रहार: हरियाणा कांग्रेस के सवाल पर किरण चौधरी ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधा. किरण चौधरी ने कहा, "बाप-बेटे ने हरियाणा में जो हालात किए, लोगों से गद्दारी की, तो लोगों ने भी उनको मुंहतोड़ जवाब दिया. सच तो एक न एक दिन खुलकर सामने आता ही है.

बडौली पर लगे आरोपों पर बोलीं: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली पर लगे आरोपों पर विपक्ष के सवालों को लेकर किरण चौधरी ने राजनीतिक स्तर गिरने की बात कही. उन्होंने कहा, "इस मामले में जांच चल रही है." वहीं, लोहारू में एससी छात्रा के सुसाइड मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया पर उठे सवालों पर कहा कि इस मामले की भी सही जांच हो और दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

मेडिकल के लिए राजी हो चुके हैं डल्लेवाल: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा कि किसान नेता डल्लेवाल मेडिकल के लिए राजी हो चुके हैं. हरियाणा के किसान मिलते हैं, तो वो हरियाणा सरकार द्वारा सभी फसलों पर एमएसपी मिलने से खुश हैं. पंजाब के किसान अपनी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर सभी फसलों पर एमएसपी और खाते में पैसे देने की मांग करें.

ये भी पढ़ें:किरण चौधरी की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह - "उम्र ज्यादा हो गई, अब आराम करें, पकड़कर ना बैठें पार्टी"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.