गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद झामुमो के राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने प्रतिक्रिया दी है. परिणाम देख कर उन्होंने संतुष्टि जताई और कहा कि यह सुखद परिणाम राज्य सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है.
उन्होंने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में जो जनहित और विकास के काम हुए हैं उसे देख कर ही सूबे की जनता ने एक बार फिर अपना विश्वास हेमंत सोरेन पर जताया है. राज्यसभा सांसद ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि राज्य में विपक्षियों द्वारा जनता को खूब बरगलाने का काम किया गया, लेकिन जनता का भरोसा हेमंत सरकार पर रहा.
वहीं गांडेय सीट को लेकर डॉ. सरफराज अहमद ने कहा भाजपा वाले गलत खुशफहमी पाले हुए थे. गांडेय की जनता से उनका और उनकी पार्टी का सुख-दुख का रिश्ता है. उन्हें यह विश्वास था कि गांडेय की जनता अपना जनमत झामुमो के पक्ष में देगी और परिणाम सोच के अनुकूल आया है.
उन्होंने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तंज कसते हुए कहा कि गांडेय में बाहरी ताकतों का हथकंडा नहीं चलने वाला है. विपक्षियों ने बांटने-काटने की बात कर समाज को बांटने का प्रयास किया, लेकिन राज्य की जनता ने नफरत की राजनीति को स्वीकार नहीं किया और विकास को अपनाते हुए अपनी मुहर इंडिया गठबंधन के पक्ष में लगायी. उन्होंने कहा को हमने काम किया था और लोगों की सेवा की थी. उसी के आधार पर वह जनता के बीच गए थे. जनता ने हमारे काम को सराहा और अपना समर्थन दिया है.
2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के तुलना में इस बार गिरिडीह जिला में इंडिया गठबंधन को नुकसान के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि कुछ कमियां जरूर रही होंगी जो इस बार यहां सीटें कम हुईं हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में लोगों को दिग्भ्रमित किया गया. इस कारण लोग गुमराह हो गए. उन्होंने कहा कि बगोदर से भाकपा माले के प्रत्याशी बिनोद सिंह की हार और डुमरी से बेबी देवी की हार से यह साफ होता है कि लोग भ्रमित हुए हैं.
वहीं बातचीत के दौरान डॉ सरफराज ने कहा कि राज्य की जनता ने जिस विश्वास के साथ एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर भरोसा किया है उस पर सरकार खरा उतरेगी. वहीं जयराम महतो फैक्टर पर पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा आगे देखना है जयराम महतो का क्या रवैया रहता है. जयराम महतो के कारण वोटों का बिखराव हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर