रोहतासः काराकाट लोकसभा सीट के लिए 01 जून को मतदान है. ऐसे में उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में एनडीए प्रत्याशी सह आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में चंद्रवंशी समाज की बैठक हुई. मुख्य रूप से बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर भीम सिंह चंद्रवंशी व जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी शामिल हुए. जदयू के वरिष्ठ नेता बिंदा चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को वोट करने की अपील की.
महागठबंधन सम्मान नहीं दियाः इस दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. कहा कि चंद्रवंशी समाज को जो सम्मान भाजपा व जदयू ने दिया है वैसा सम्मान महागठबंधन में कभी नहीं मिला. कहा कि एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को काराकाट संसदीय से जीता कर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.
"आज तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के राह पर ही चल रहे हैं. जिस तरह लालू यादव एक मस्खरे नेता के रूप में जाने जाते थे उसी तरह तेजस्वी यादव भी व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कभी चंद्रवंशी समाज को सम्मान नहीं दिया. तेजस्वी यादव मानते हैं कि उनके माता-पिता ने बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया तभी तो वे अपने पिता के कार्यकाल की तुलना नीतीश कुमार के कार्यकाल से नहीं कर रहे हैं." -भीम सिंह चंद्रवंशी, राज्यसभा सांसद
पिता का असर पुत्र पर पड़ाः तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि पिता का असर पुत्र पर पड़ता ही है. लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से मसखरे नेता के रूप में देश भर में खुद को प्रचारित किया ठीक उसी राह पर तेजस्वी भी चल रहे है. तेजस्वी को कम से कम एक गम्भीर नेता बनने की कोशिश करनी चाहिए पर ऐसा नहीं है. माता पिता की तरह तेजस्वी भी फिसड्डी साबित हुए हैं. मतदाताओं ने जीरो पर आउट करने का इस बार निर्णय ले लिया है.