लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के आठवें राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ की स्थिति मज़बूत होती जा रही है. भाजपा और सहयोगी दलों के विधायकों की मीटिंग में आखिर में राजा भैया भी पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे और उनके पार्टी के दूसरे विधायक राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट करेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल के सभी विधायकों ने भी भाजपा के समर्थन का ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी की ओर से भी क्रॉस वोटिंग होने का अनुमान है. भारतीय जनता पार्टी में रविवार को शामिल हुए अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.
![c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-02-2024/up-luc-05-rajyasabha-7210474_26022024171522_2602f_1708947922_966.jpg)
उनका समर्थन भी भारतीय जनता पार्टी को मिलने की संभावना है. एमएलसी चुनाव में अपना दल कमेरावादी की ओर से पल्लवी पटेल एमएलसी चुनाव में अपनी मां कृष्णा पटेल के लिए सपा से सीट मांग रही हैं.
अगर उनको यह सीट नहीं मिली तो वह राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के खिलाफ वोट दे सकती हैं या अनुपस्थित हो सकती हैं. बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन के पास कुल ( भाजपा : 252, अपना दल (एस) : 13, निषाद पार्टी : 6, सुभासपा : 6) 277 विधायक हैं.
इनमें सुभासपा के एक विधायक अब्बास अंसारी जेल में हैं. भाजपा को उनका वोट मिलने की संभावना वैसे भी नहीं है. जनसत्ता दल के दोनों विधायक भी भाजपा के पाले में रह सकते है. लिहाजा भाजपा के पास आसानी से 278 वोट हो रहे हैं.
इससे उसकी सात सीटें तय हैं. 10 वोट अतिरिक्त भी बच रहे हैं. रालोद के भी 9 विधायक अब भाजपा की तरफ ही वोट करेंगे. सपा के पास इस समय 108 विधायक खुद के और दो कांग्रेस के हैं, जो साथ खड़े हुए दिखाई पड़ते हैं, लेकिन दो विधायक वोट नहीं कर पाएंगे.
![c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-02-2024/up-luc-05-rajyasabha-7210474_26022024171522_2602f_1708947922_179.jpg)
इसके अलावा विधायक राकेश पांडेय भी सपा की जगह अब भाजपा को ही वोट करेंगे, इसके पूरे आसार है. बसपा का एक वोट भी बहुत अहमियत रखता है. 399 में 11 से भाग देने और एक जोड़ने के बाद 37.27 यानी एक सीट पर 38 वोट आ रहे हैं. राजा भैया ने अपना रुख पूरी तरह से बदल दिया है.
वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. वे और उनके साथ में दूसरे विधायक भाजपा को वोट देंगे. रालोद की ओर से भी सभी नौ विधायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए अंबेडकरनगर के सांसद रितेश पांडेय के समाजवादी पार्टी से विधायक पिता राकेश पांडेय भी भाजपा को वोट दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव कल, विधायकों को वोटिंग की बताईं बारीकियां
यह भी पढ़ें : भाजपा को मिला राजा भैया का साथ, अब राज्यसभा चुनाव 2024 में बन सकती है बात