ETV Bharat / state

हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट पर 27 फरवरी को होगा चुनाव, शेड्यूल जारी - राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम

Rajya Sabha Election Date, Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर 27 फरवरी को मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. कैसे होता है राज्यसभा चुनाव खबर में जानिए...

Rajya Sabha elections 2024
Rajya Sabha elections 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 4:02 PM IST

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. वहीं, नामांकन की लास्ट डेट 15 फरवरी है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है खत्म: बात हिमाचल की करें तो 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा. राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा सदस्य के तौर पर 6 साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन के लिए BJP अध्यक्ष JP नड्डा को अपने गृह राज्य से बाहर सीट तलाशनी होगी, क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में है. बता दें कि हिमाचल के राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं.

इन राज्यों में होने हैं राज्यसभा चुनाव: बता दें कि जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

कैसे होता है राज्यसभा चुनाव: राज्यसभा सांसदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया अन्य चुनावों से काफी अलग है. राज्यसभा के सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, मतलब जनता नहीं बल्कि MLA इन्हें चुनते हैं. राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए कितने वोटों की जरूरत होती है, ये पहले से ही डिसाइड होता है. वोटों की संख्या का कैलकुलेशन कुल MLA की संख्या और राज्यसभा सीटों की संख्या के बेस पर होता है. इसमें एक MLA की वोट की कीमत 100 होती है.

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार से नाराज हैं सुजानपुर के MLA राजेंद्र राणा, बोले- बिना चुनाव लड़े कैबिनेट रैंक ​​​​​​​वाले उनसे ऊपर

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. वहीं, नामांकन की लास्ट डेट 15 फरवरी है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो रहा है खत्म: बात हिमाचल की करें तो 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा. राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा का राज्यसभा सदस्य के तौर पर 6 साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा के लिए दोबारा नामांकन के लिए BJP अध्यक्ष JP नड्डा को अपने गृह राज्य से बाहर सीट तलाशनी होगी, क्योंकि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में है. बता दें कि हिमाचल के राज्यसभा की कुल 3 सीटें हैं.

इन राज्यों में होने हैं राज्यसभा चुनाव: बता दें कि जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

कैसे होता है राज्यसभा चुनाव: राज्यसभा सांसदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया अन्य चुनावों से काफी अलग है. राज्यसभा के सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, मतलब जनता नहीं बल्कि MLA इन्हें चुनते हैं. राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए कितने वोटों की जरूरत होती है, ये पहले से ही डिसाइड होता है. वोटों की संख्या का कैलकुलेशन कुल MLA की संख्या और राज्यसभा सीटों की संख्या के बेस पर होता है. इसमें एक MLA की वोट की कीमत 100 होती है.

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार से नाराज हैं सुजानपुर के MLA राजेंद्र राणा, बोले- बिना चुनाव लड़े कैबिनेट रैंक ​​​​​​​वाले उनसे ऊपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.