मेरठः भाजपा द्वारा क्षत्रियों को कम प्रत्याशी बनाए जाने से नाखुश क्षत्रिय समाज ने इन दिनों बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. इसी को लेकर सरधना विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा गांव में मंगलवार को राजपूत समाज द्वारा स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस पंचायत में मंच से निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज भाजपा के विरोध में मतदान करेगा. वहीं, यह भी एलान किया गया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर में गठबंधन प्रत्याशी का साथ दिया जाएगा. इसके अलावा आने वाले दिनों में में क्षत्रिय समाज अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में जाकर स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन कर भाजपा का पूर्ण बहिष्कार का एलान मंच से करेगा.
भाजपा किसी गलतफहमी में न रहेः पंचायत में किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह ने मंच से कहा कि 'यह मत समझना कि कोई हमें राष्ट्रवाद या पाकिस्तान के नाम पर डरा कर या चीन से डराकर वोट ले लेगा. भारतीय जनता पार्टी हमें लेकर किसी तरह की गलतफहमी में न रहे, हमारे पूर्वज सीमाओं पर लड़े हैं और आज भी सीमाओं पर लड़ रहे हैं. सीमा पर भाजपा के सांसद नहीं लड़ रहे हैं. हमने मोदी जी का अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा पकड़ लिया है, इस घोड़े को तब छोड़ेंगे, जब युद्ध होगा. पीएम मोदी ने क्या चार सौ पार का ठेका ले रखा है. अगर यह हाथ जोड़कर कहते तो हम विचार भी करते, तानाशाही तो हमने चीन की और पाकिस्तान की भी नहीं चलने दी'.
इसे भी पढ़ें-मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जबरदस्त चुनावी मुकाबला, जानिए क्या है जनता का मूड