ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, महिलाओं को लखपति बना देंगे - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब बच्चों से पूछेंगे तो बच्चे बोलेंगे कौन कांग्रेस. डायनासोर की तरह इस धरती से कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 7:07 PM IST

लखीमपुर खीरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खीरी में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस डायनासोर की तरह खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी.

राजनाथ का राहुल गांधी, कांग्रेस और सपा पर हमला: राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही सपा का नाम 'समाप्त' पार्टी हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकाल में आए दिन किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं. आज कोई बता दें कि कोई भी आतंकवादी घटनाएं हुई हों. देश पर कोई आतंकवादी हमला करेगा, तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह बात लोगों को समझ में आ गयी है.

उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि पाकिस्तान से आकर मुंबई में आतंकवादियों ने किस तरह वारदात की थी. हमारे आईपीएस अफसरों समेत कई लोगों की जान गई थी. उस समय कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री से जब पूछा गया, तो बोले कि ऐसी छिटपुट वारदात होती रहती हैं. अब हमारी सरकार ने जिस शक्ति के साथ आतंकवाद का सफाया किया है, उसकी सराहना सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में हो रही है.


इंदिरा गांधी, नेहरू और राजीव पर राजनाथ का हमला: राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इंदिरा जी का सम्मान करता हूं. मैं किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहा हूं. चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी दूसरे दल का हो, हमारी नजर में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री होता है. वह व्यक्ति नहीं है. वह पद है. मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन नेहरू जी यह कहते थे कि हमारी सरकार बना दो भारत से गरीबी को दूर भगा देंगे. इंदिरा जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो हम गरीबी को मिटा देंगे.

राजीव गांधी जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो भारत से हम गरीबी को मिटा देंगे, लेकिन भारत की गरीबी बढ़ती चली गई और कभी भी समाप्त नहीं हो पाई. लेकिन आज 9 साल की हमारी सरकार ने मोदी के नेतृत्व में वह करिश्मा कर दिया, जिसको इसका पता लगाना हो वह लगा ले.

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है. यह मैं नहीं कह रहा हूं सारे विश्व के अर्थशास्त्री विश्व की सारी बड़ी-बड़ी फाइनेंशियल फर्म वित्तीय संस्थाएं कह रहीं हैं. आज 9 वर्षों के अंदर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की है.

समाजवादी का पार्टी का नाम होगा समाप्त पार्टी: समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जब बच्चों से पूछा जाएगा 8-9 साल बाद की सपा को जानते हो तो सब बोलेंगे सपा मतलब समाप्त पार्टी है. जैसे कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है, वैसे सपा भी विलुप्त हो जाएगी. जब बच्चों से पूछेंगे तो बच्चे बोलेंगे कौन कांग्रेस जैसे डायनासोर इस धरती से विलुप्त हो गया है, वैसे कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी. वहीं, राजनाथ ने धौरहरा और खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा और अजय मिश्र टेनी को जिताने की जनता से अपील की. राजनाथ सिंह की जनसभा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने नामांकन किया.

सरकार बनी तो महिलाओं को लखपति बना देंगे

वहीं, राजनाथ सिंह ने कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के लोगों से जो वादे किए थे वो पूरे करके दिखाए है. जैसे कि राम मंदिर, धारा, 370 व अन्य हितकारी योजनाओं पर काम किया. इस बार भाजपा की सरकार बनी तो महिलाओं को लखपति बना देंगे, जिसके लिए आप सभी को भाजपा को वोट देना होगा.

ये भी पढ़ें: कानपुर में तूफानी प्रचार 25 अप्रैल से, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत सीएम योगी भी आएंगे - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में फैली हुई है अराजकता : राजनाथ - Rajnath Singh West Bengal Visit

लखीमपुर खीरी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खीरी में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्रा टेनी की नामांकन सभा में पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस डायनासोर की तरह खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी.

राजनाथ का राहुल गांधी, कांग्रेस और सपा पर हमला: राजनाथ सिंह ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जल्द ही सपा का नाम 'समाप्त' पार्टी हो जाएगा. कांग्रेस के कार्यकाल में आए दिन किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती रहती थीं. आज कोई बता दें कि कोई भी आतंकवादी घटनाएं हुई हों. देश पर कोई आतंकवादी हमला करेगा, तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह बात लोगों को समझ में आ गयी है.

उन्होंने कहा कि आपको याद होगा कि पाकिस्तान से आकर मुंबई में आतंकवादियों ने किस तरह वारदात की थी. हमारे आईपीएस अफसरों समेत कई लोगों की जान गई थी. उस समय कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री से जब पूछा गया, तो बोले कि ऐसी छिटपुट वारदात होती रहती हैं. अब हमारी सरकार ने जिस शक्ति के साथ आतंकवाद का सफाया किया है, उसकी सराहना सिर्फ भारत में नहीं पूरे विश्व में हो रही है.


इंदिरा गांधी, नेहरू और राजीव पर राजनाथ का हमला: राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इंदिरा जी का सम्मान करता हूं. मैं किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहा हूं. चाहे वह कांग्रेस का हो या किसी दूसरे दल का हो, हमारी नजर में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री होता है. वह व्यक्ति नहीं है. वह पद है. मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं, लेकिन नेहरू जी यह कहते थे कि हमारी सरकार बना दो भारत से गरीबी को दूर भगा देंगे. इंदिरा जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो हम गरीबी को मिटा देंगे.

राजीव गांधी जी ने कहा, हमारी सरकार बना दो भारत से हम गरीबी को मिटा देंगे, लेकिन भारत की गरीबी बढ़ती चली गई और कभी भी समाप्त नहीं हो पाई. लेकिन आज 9 साल की हमारी सरकार ने मोदी के नेतृत्व में वह करिश्मा कर दिया, जिसको इसका पता लगाना हो वह लगा ले.

उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा आंखों में आंखें डालकर राजनीति की है. यह मैं नहीं कह रहा हूं सारे विश्व के अर्थशास्त्री विश्व की सारी बड़ी-बड़ी फाइनेंशियल फर्म वित्तीय संस्थाएं कह रहीं हैं. आज 9 वर्षों के अंदर 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर करने में कामयाबी हासिल की है.

समाजवादी का पार्टी का नाम होगा समाप्त पार्टी: समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जब बच्चों से पूछा जाएगा 8-9 साल बाद की सपा को जानते हो तो सब बोलेंगे सपा मतलब समाप्त पार्टी है. जैसे कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है, वैसे सपा भी विलुप्त हो जाएगी. जब बच्चों से पूछेंगे तो बच्चे बोलेंगे कौन कांग्रेस जैसे डायनासोर इस धरती से विलुप्त हो गया है, वैसे कांग्रेस भी विलुप्त हो जाएगी. वहीं, राजनाथ ने धौरहरा और खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा और अजय मिश्र टेनी को जिताने की जनता से अपील की. राजनाथ सिंह की जनसभा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने नामांकन किया.

सरकार बनी तो महिलाओं को लखपति बना देंगे

वहीं, राजनाथ सिंह ने कानपुर देहात की सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के राजपुर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश के लोगों से जो वादे किए थे वो पूरे करके दिखाए है. जैसे कि राम मंदिर, धारा, 370 व अन्य हितकारी योजनाओं पर काम किया. इस बार भाजपा की सरकार बनी तो महिलाओं को लखपति बना देंगे, जिसके लिए आप सभी को भाजपा को वोट देना होगा.

ये भी पढ़ें: कानपुर में तूफानी प्रचार 25 अप्रैल से, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह समेत सीएम योगी भी आएंगे - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में फैली हुई है अराजकता : राजनाथ - Rajnath Singh West Bengal Visit

Last Updated : Apr 25, 2024, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.