राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में बढ़ती अवैध शराब की बिक्री और बिक्री मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे पर जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया. इसके बाद कलेक्टर के नाम राजनांदगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही मामले में जांच के बाद करवाई की मांग की. मामले में कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ये है मामला: दरअसल, राजनांदगांव शहर सहित जिले भर में बीते कुछ समय से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. वहीं, शराब दुकानों में निर्धारित मात्रा से अधिक शराब लोगों को दिया जा रहा है. जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक वीडियो जारी किया था, वीडियो में बोरियों में भरकर शराब ले जाते हुए लोगों को देखा जा रहा है. जिले में अवैध शराब बिक्री को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया. साथ ही इस मामले में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की मांग की.
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध: इस बारे में जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि, "राजनंदगांव के शासकीय शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है. लोगों को बोरियों में भरकर शराब दिया जा रहा है. अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. शराब दुकानों को सरकारी करने बाद अब चखना दुकानों का भी सरकारीकरण कर दिया गया है." इस दौरान जोगी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने कहा कि, "अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है. महिलाओं ने मांग की है कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए."
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध शराब बिक्री और शराब दर को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन को कलेक्टर के पास प्रेषित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.-मनीष कुमार वर्मा, तहसीलदार, राजनांदगांव
बता दें कि राजनांदगांव शहर के सरकारी शराब दुकानों में पिछले कुछ समय से अधिक दर पर शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही है. इस बीच जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इसकी सत्यता जानने के लिए उन्होंने पड़ताल की. पड़ताल में शराब बिक्री नियम विरूद्ध पाई गई. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है.