खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. छुईखदान के एक गांव में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकने पर 14 साल की नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल पर लड़कों से बात करने को लेकर उसके भाई ने नाबालिग को डांटा था. छुईखदान थाना की पुलिस घटना की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कुल्हाड़ी से काटा बड़े भाई का गला: पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को छुईखदान पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हत्या के आरोप में एक 14 साल की नाबालिग किशोरी को हिरासत में लिया गया. लड़की ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 3 अप्रैल 2024 को सुबह 11:00 के आसपास वारदात के समय वह और उसका भाई (18) घर पर थे. जबकि परिवार के बाकी लोग काम पर बाहर गए हुए थे. इसी दौरान उसके भाई ने मोबाइल फोन पर लड़कों से बात करने की बात को लेकर उसे फटकार लगाई और फोन का इस्तेमाल करने से रोका. पुलिस ने कहा कि डांट से गुस्सा होकर नाबालिग ने सोते वक्त कथित तौर पर कुल्हाड़ी से भाई के गले पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पूछताछ में नाबालिग ने कबूला जुर्म: इसके बाद लड़की ने नहाया और अपने कपड़ों पर खून के धब्बे साफ किए. जिसके बाद नाबालिग लड़की अपने पड़ोसियों को यह बताने गई कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपने भाई की हत्या करना स्वीकार किया है.
"छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक बालिका ने मोबाइल पर बात करने से मना करने पर अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पूरे मामले में छुईखदान पुलिस ने कार्रवाई की है और नाबालिक बालिका को किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है. नाबालिक बालिका ने ही पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है." - नेहा पांडे, एएसपी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी: इस खुलासे के बाद छुईखदान थाना पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. बालिका को किशोर न्यायालय बोर्ड में पुलिस द्वारा पेश किया गया. पुलिस नाबालिग आरोपी के खिलाफ आगे की जांच पड़ताल और कार्रवाई कर रही है.