गोड्डाः राजमहल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने अपने गृह क्षेत्र गोड्डा के बोआरीजोर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पीएम मोदी और राम मंदिर पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि वे जहां भी जा रहे हैं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है.
पूरे देश में पीएम मोदी की लहर से विपक्ष में घबराहटः ताला
भाजपा नेता ताला मरांडी ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है और इससे विपक्ष में घबराहट है. ताला मरांडी ने बताया कि वे आगामी 10 मई को नामांकन पर्चा भरेंगे. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
अबकी बार 400 पार का लक्ष्य होगा पूरा
गौरतलब हो कि संथाल परगना की तीनों सीट राजमहल, गोड्डा और दुमका में अंतिम चरण 1 जून को मतदान होना है. ताला मरांडी के हर सवाल का जवाब मोदी की लोकप्रियता और अयोध्या में राम मंदिर के रूप में था. उन्होंने साफ कहा कि देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा.
पीएम मोदी के काम से समाज का हर तबका खुशः ताला
साथ ही ताला मरांडी ने कहा कि हर तबका पीएम मोदी के काम से खुश है. जहां से मत नहीं भी मिलते थे, वहां से भी अब मत मिल रहे हैं. बताते चलें कि ताला मरांडी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. हालांकि वे भाजपा के अलावा, आजसू, लोजपा समेत कई दलों में रह चुके हैं. पिछली सरकार में डोमिसाइल को लेकर उन्होंने रघुवर सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था.
ये भी पढ़ें-