शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने (2007 बैच) के HAS अधिकारी राजीव कुमार-।। को मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में री-डेजिगनेट किया है. वर्तमान में वे मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसके अलावा, राजीव कुमार-।। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक, हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवाएं निगम के महाप्रबंधक और सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के निदेशक का पदभार भी संभाल रहे हैं.
वहीं, सुक्खू सरकार ने दो अन्य HAS अधिकारियों को नया पदनाम दिया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक बैच 2012 के HAS अधिकारी सुरजीत सिंह, जो वर्तमान में सचिव राज्य चुनाव आयोग, संयुक्त सचिव (पीडब्ल्यूडी) हिमाचल प्रदेश सरकार को अब सचिव, राज्य चुनाव आयोग, अतिरिक्त सचिव (पीडब्ल्यूडी) के रूप में री-डेजिगनेट किया गया है.
इसी तरह से संयुक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग सुरिंदर सिंह राठौर को अब री-डेजिगनेट करने के पद अतिरिक्त निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता आपूर्ति मामले विभाग नाम दिया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रिटायर्ड आईएएस रामसुभग सिंह को फिर से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया था. उन्हें अन्य सुविधाओं सहित डेढ़ लाख रुपए मासिक फिक्स अमाउंट मानदेय के रूप में मिलेगा. इस बारे में राज्य सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी थी. राज्य सरकार ने 1987 बैच के इस रिटायर्ड आईएएस अफसर को दो साल का कार्यकाल विस्तार दिया है. उनकी नियुक्ति पहली अगस्त से प्रभावी मानी गई हैं. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार रामसुभग सिंह को हर महीने डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे. इस रकम पर कोई डीए नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामसुभग सिंह के लिए सुख की खबर, डेढ़ लाख रुपए महीने पर दो साल तक मिला सीएम सुखविंदर सिंह के प्रधान सलाहकार का पद